डिप्टी सीएम अजित पवार सोमवार को सतारा जिले के पुसेलसावली गांव के दौरे पर थे। यहां हाल ही में हुई हिंसा में नूरुल हसन (32) की मौत हो गई थी। पवार ने नुरुल की पत्नी से मुलाकात कर संवेदानाएं व्यक्त की।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सतारा हिंसा के बाद प्रभावित गांव का दौरा किया। यहां उन्होंने सतारा हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान वे मृतक नूरुल हसन लियाकत शिकलगर के घर भी पहुंचे और नूरुल की पत्नी से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की। बता दें, हाल ही में सतारा में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा भड़क गई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई तो वहीं कई लोग घायल हो गए थे।
जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम अजित पवार सोमवार को सतारा जिले के पुसेलसावली गांव के दौरे पर थे। यहां हाल ही में हुई हिंसा में नूरुल हसन (32) की मौत हो गई थी। पवार ने नुरुल की पत्नी से मुलाकात कर संवेदानाएं व्यक्त की। इस दौरान उनके रिश्तेदार ने बताया कि वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और उसकी पत्नी सात महीने की गर्भवती है। नुरुल के माता-पिता और उसकी पत्नी भी अब धीरे-धीरे मौत को स्वीकार कर रहे हैं। नुरुल एक सिविल इंजीनियर था, जो सिविल कामों का ठेका लेता था।
यह है पूरी घटना
परिजनों के मुताबिक, 10 सितंबर की शाम को वह मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था, जहां केवल 10 से 15 लोग थे। इस दौरान करीब साढ़ें आठ बजे एक भीड़ आ गई। मस्जिद के अंदर बैठे लोगों ने गेट बंद कर लिया लेकिन भीड़ गेट तोड़कर अंदर घुस गई। भीड़ ने बाइकों को आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने नुरुल पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
जानिए, पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात खटाओ तहसील के पुसेसावली गांव में हुई, जिससे दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। एहतियात के तौर पर जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित करनी पड़ीं थी। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, घटना में कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए थे। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है तो वहीं, सात से आठ लोग घायल हैं। पुलिस जनता से किसी भी अफवाह पर भरोसा न करने का आग्रह कर रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।