Search
Close this search box.

छह साल में दो वनडे खेलने वाले अश्विन ने 21 महीने बाद की वापसी, समझें क्या है रोहित-अगरकर का प्लान?

Share:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया में मौका दिया गया है। अश्विन के अलावा सुंदर को भी वनडे टीम में मौका दिया गया है। अश्विन तीसरे स्पिनर के रूप में विश्व कप टीम में भी जगह बना सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया में मौका दिया गया है। अश्विन के अलावा सुंदर को भी वनडे टीम में मौका दिया गया है। अश्विन तीसरे स्पिनर के रूप में विश्व कप टीम में भी जगह बना सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। एशिया कप में खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया गया है। हालांकि, शुरुआती दो वनडे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित हार्दिक जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भारतीय टीम में सबसे ज्यादा चौकाने वाला नाम रविचंद्रन अश्विन का है। अश्विन के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका दिया गया है, लेकिन वह एशियाई खेलों में टीम की कप्तानी भी करेंगे। ऐसे में उनके लिए इस सीरीज में मौका मिलना जरूरी है।

37 साल के अश्विन का नाम काफी हैरान करने वाला है। वह 2017 में भारत की वनडे टीम से बाहर हुए थे। इसके बाद से उन्होंने सिर्फ दो वनडे मैच खेले हैं। 2022 में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका मिला था। हालांकि, टेस्ट में अश्विन भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं, लेकिन वनडे और टी20 में वह काफी कम मैच खेले हैं।

2017 में वनडे और टी20 टीम से बाहर होने के बाद वह 2021 टी20 विश्व कप खेले थे, लेकिन तीन मैच में वह छह विकेट ले पाए थे और टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकी थी। इसके बाद अश्विन के नियमित रूप से भारतीय टी20 टीम में मौके मिले, लेकिन वह 16 मुकाबलों में कुल 14 विकेट ही ले पाए। उनका इकोनॉमी रेट सात से ऊपर का रहा। ऐसे में 2022 टी20 विश्व कप के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। 2022 टी20 विश्व कप के छह मुकाबलों में उन्होंने छह विकेट लिए थे और उनका इकोनॉमी रेट आठ से ज्यादा का था। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने यागदार एक रन बनाया था, लेकिन इसके अलावा बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे। अब वनडे विश्व कप में उन्हें फिर से मौका मिल सकता है।

क्यों मिल रहा अश्विन को मौका?
वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में होना है, जहां अधिकतर मैदानों में पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। भारत की मौजूदा विश्व कप टीम में तीन स्पिन गेंदबाज हैं। तीनों बाएं हाथ के हैं। जडेजा और अक्षर तो हर मामले में लगभग एक समान हैं। ऐसे में जब स्पिन पिच में तीन स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया जाएगा तो अक्षर और जडेजा का साथ में खेलना मुश्किल होगा। एशिया कप में भी यह देखने को मिला कि अक्षर कुछ खास नहीं कर पाए थे और कप्तान ने उनसे पूरे ओवर भी नहीं कराए थे। अब अक्षर चोटिल हैं और उनका फिट होना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा और अजीत अगरकर तीसरे स्पिनर के विकल्प के रूप में अश्विन को तैयार रखना चाहते हैं।

अगर अक्षर पटेल समय पर फिट नहीं होते हैं तो अश्विन को उनकी जगह विश्व कप टीम में शामिल किया जा सकता है। अश्विन बल्ले के साथ भी उपयोगी पारियां खेलने में सक्षम हैं। उनके टीम में आने से स्पिन गेंदबाजी में विविधता आएगी। खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को वह खासा परेशान करते हैं। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट उन पर दांव लगा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम (शुरुआती दो वनडे मैच के लिए)
लोकेश राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।

तीसरे मैच के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस पर संदेह) रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news