त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण का मतदान 25 जून को विकासखण्ड पानसेमल एवं सेंधवा में होना है। मतदान दलों को 24 जून को प्रातः 5 बजे बसो के माध्यम से विकासखण्ड मुख्यालय तक पहुंचाया जाएगा, जहां पर उन्हें सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान दलों को मतदान केन्द्रों पर मध्यान्ह भोजन बनाने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाए भोजन उपलब्ध कराएगी, इसके लिए मतदान दलों के कर्मी निर्धारित राशि का भुगतान भी करेंगे।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए सभी सेक्टर एवं जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र का भ्रमण कर नेटवर्क की स्थिति, बारिश के मद्देनजर पता करें। नोडल एवं जोनल अधिकारी 24 जून को रात्रि विश्राम भी अपने सेक्टर में ही करें, जिससे 25 जून को होने वाले मतदान की शुरूआत वे विधि-विधान एवं निर्धारित समय सीमा पर करवाकर ओके रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेज सके।
कलेक्टर ने कहा, उनके संज्ञान में आया है कि कुछ मतदान केन्द्रो पर अभी भी प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। अतः विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री, अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे कि इन मतदान केन्द्रों पर भी 24 जून के पूर्व विद्युत व्यवस्था सुचारू हो जाए। उन्होंने जोनल अधिकारियो को यह भी निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर विद्युत मीटर नहीं लगे है, वहां पर प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।