Search
Close this search box.

गणेश चतुर्थी की पूजा में जाने के लिए ऐसे करें मेकअप, जानें सिंपल तरीका

Share:

गणेश चतुर्थी का इंतजार लोगों को साल भर रहता है। हर साल की तरह इस साल भी लोग बड़े धूमधाम से गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा के स्वागत को तैयार है। इसकी तैयारियों की धूम बाजारों में दिख रही है।

दरअसल, हर साल गणेश चतुर्थी के दिन धूमधाम से भगवान गणेश की स्थापना की जाती है। इसके बाद दस दिन तक बप्पा की खूब खातिर होती है और फिर अनंत चतुदर्शी के दिन उन्हें विदा किया जाता है। इस दौरान दस दिनों तक जगह-जगह कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है।  ऐसे में पुरुष और महिलाएं हर कोई पारंपरिक तौर से तैयार होकर बप्पा के मंदिर जाते हैं।

महिलाओं की बात करें तो कपड़ों के बारे में तो हर किसी को पता होता है कि उन्हें कैसे कपड़े पहनने चाहिए लेकिन मेकअप का बहुत सी महिलाओं को समझ नहीं आता कि वो कैसा मेकअप करके मंदिर जाएं। अगर आप गणेश उत्सव में एथनिक लुक कैरी कर रही हैं तो कुछ इस तरीके का मेकअप आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा।

Ganesh Chaturthi 2023 how to do makeup for ganesh puja makeup tips for beginners

सबसे पहले लगाएं प्राइमर

मेकअप लगाने के लिए सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप का सीधा असर आपके चेहरे पर नहीं पड़ेगा। ये मेकअप से होने वाली कई परेशानियों से आपको बचाता है।

बीबी क्रीम या फाउंडेशन

गणेश उत्सव में जाने के लिए आपको ज्यादा हैवी मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में कोशिश करें कि आप जो भी बीबी क्रीम या फाउंडेशन इस्तेमाल करें वो हल्का ही हो। ज्यादा डार्क मेकअप पूजा स्थल पर आपको अजीब दिखा सकता है।

Ganesh Chaturthi 2023 how to do makeup for ganesh puja makeup tips for beginners

ब्लश और हाइलाइटर

अपने लुक को पूरा करने के लिए गालों पर हल्का सा ब्लश लगा लें और चीक बोन्स पर हाइलाइटर जरूर लगाएं। इससे आपके चेहरे की चमक बरकरार रहेगी।

Ganesh Chaturthi 2023 how to do makeup for ganesh puja makeup tips for beginners

आई मेकअप

हल्के मेकअप के साथ आप आई मेकअप भी पूजा के हिसाब से ही करें। अगर आप आईमेकअप ज्यादा डार्क करेंगी तो इससे आपका लुक बिगड़ सकता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news