दरअसल, हर साल गणेश चतुर्थी के दिन धूमधाम से भगवान गणेश की स्थापना की जाती है। इसके बाद दस दिन तक बप्पा की खूब खातिर होती है और फिर अनंत चतुदर्शी के दिन उन्हें विदा किया जाता है। इस दौरान दस दिनों तक जगह-जगह कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। ऐसे में पुरुष और महिलाएं हर कोई पारंपरिक तौर से तैयार होकर बप्पा के मंदिर जाते हैं।
महिलाओं की बात करें तो कपड़ों के बारे में तो हर किसी को पता होता है कि उन्हें कैसे कपड़े पहनने चाहिए लेकिन मेकअप का बहुत सी महिलाओं को समझ नहीं आता कि वो कैसा मेकअप करके मंदिर जाएं। अगर आप गणेश उत्सव में एथनिक लुक कैरी कर रही हैं तो कुछ इस तरीके का मेकअप आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा।

मेकअप लगाने के लिए सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप का सीधा असर आपके चेहरे पर नहीं पड़ेगा। ये मेकअप से होने वाली कई परेशानियों से आपको बचाता है।

गणेश उत्सव में जाने के लिए आपको ज्यादा हैवी मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में कोशिश करें कि आप जो भी बीबी क्रीम या फाउंडेशन इस्तेमाल करें वो हल्का ही हो। ज्यादा डार्क मेकअप पूजा स्थल पर आपको अजीब दिखा सकता है।

अपने लुक को पूरा करने के लिए गालों पर हल्का सा ब्लश लगा लें और चीक बोन्स पर हाइलाइटर जरूर लगाएं। इससे आपके चेहरे की चमक बरकरार रहेगी।

हल्के मेकअप के साथ आप आई मेकअप भी पूजा के हिसाब से ही करें। अगर आप आईमेकअप ज्यादा डार्क करेंगी तो इससे आपका लुक बिगड़ सकता है।

मंदिर के हिसाब से या तो न्यूड रंग की लिपस्टिक या फिर लाइट पिंक रंग की लिपस्टिक आप लगा सकती हैं।
