खूबसूरत दिखने के लिए पुरुष और महिलाएं सभी अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्स का इस्तेमाल करते हैं। शरीर की बाहरी त्वचा को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए वैक्सिंग एक आसान और सरल उपाय है। इसके इस्तेमाल से शरीर के अनचाहे बाल हट जाते हैं और त्वचा काफी साफ और सुंदर दिखने लगती है लेकिन कई बार ये देखा जाता है कि वैक्सिंग की वजह से लोगों के शरीर पर कई तरह की परेशानियां सामने आने लगती हैं। वैक्सिंग से होने वाली एलर्जी की वजह से उन्हें खुजली, दाने आ जाना, रैशेज जैसी परेशानियों को झेलना पड़ता है। इन परेशानियों की वजह कई बार लोग घबरा जाते हैं।
ऐसे में आज के लेख में इन परेशानियों से राहत पाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू चीजें बताने जा रहे हैं। अगर वैक्सिंग के बाद आपकी त्वचा में जलन की समस्या सामने आ रही है तो आप घर पर ही कुछ चीजों का इस्तेमाल करके इससे राहत पा सकते हैं।
नारियल तेल
इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन संबंधी परेशानियों से राहत दिलाते हैं। दरअसल, नारियल के तेल में फेनोलिक एसिड और पॉलीफेनॉल जैसे एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल करके त्वचा पर हो रही खुजली और दानों से राहत पा सकते हैं।
त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम एलोवेरा काफी अच्छे से करता है। ऐसे में अगर वैक्सिंग के बाद आपकी त्वचा पर किसी तरह की जलन हो रही है तो आप एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन पर कर सकते हैं।

वैक्सिंग के बाद जब स्किन पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं तो ऑलिव ऑयल इस परेशानी से राहत दिलाता है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस एक चम्मच ऑलिव ऑयल में 2-3 बूंदें टी ट्री ऑयल मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाना है।

कच्चा दूध शरीर पर होने वाली जलन से काफी राहत पहुंचाता है। अगर वैक्सिंग के बाद त्वचा पर जलन हो रही है तो आप प्रभावित जगहों पर कच्चा दूध लगा सकते हैं।

त्वचा पर होने वाली खुजली और रैशेज से राहत पाने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे किसी सूती कपड़े में लपेट कर ही इस्तेमाल करें, वरना त्वचा पर परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है।

