आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर स्थित सामुदायिक भवन परिसर में सुबह सात बजे से जिला स्तरीय योगका आयोजन हुआ। उप संचालक, समाज कल्याण से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक सिहावा और उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डा लक्ष्मी ध्रुव बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुई।
नगर निगम महापौर विजय देवांगन ने अध्यक्षता की। योग प्रशिक्षक डा दिनेश नाग ने लोगों को योग कराकर सूर्य आसन, प्राणायाम, शीर्षासन सहित वविभिन्न योग करने के बाद उन्होंने योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया। डा दिनेश नाग ने कहा कि अपनी दिनचर्या में इस योग को शामिल करें। इससे हमेशा फायदा ही होगा। संतुलित आहार, संतुलित दिनचर्या के साथ यदि कोई प्रतिदिन योग करे, तो उसे बीमारियां छू भी नहीं सकती। योग के बढ़ते प्रभाव के कारण ही आज पूरे विश्व में योग की महत्ता बढ़ी है। अब तो स्वास्थ्य संगठन ने भी योग से होने वाले लाभ की सराहना की है। इस दौरान जनप्रतिनिधि और अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इसी तरह पर्यटन स्थल गंगरेल बांध और ऐतिहासिक स्थल कंडेल सहित सहित विभिन्न स्कूलों व संस्थाओं में भी सामूहिक योग किया गया।