गर्मियों में ताजी फल खाने का अपना ही एक अलग मजा है. अगर आपको ताजी फलों का लुफ्त उठाना है तो यह रेसिपी आपके बड़े काम की है.
एक ऐसा पिज्जा जिसे खाने के बाद आपकी सेहत में चार चांद लग जाए ऐसी खास रेसिपी आपको बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे तरबूज से बने पिज्जा के बारे में.
इस खास पिज्जा को बनाना बेहद आसान है इसे बनाने के लिए आपको तरबूज, स्ट्रॉबेरी, केला, शहद, नींबू और दही चाहिए. यह एक अनोखी रेसिपी है जिसे आपको एक बार जरूर आजमाना चाहिए. अगर आप एक ही तरह से फल खाकर बोर हो गए हैं तो यह रेसिपी आपके लिए एकदम खास है. इसे जरूर ट्राई कीजिए.
एक कटोरे में दही, नीबू का रस और शहद को फेंट लें.
हमें तरबूज का एक बड़ा टुकड़ा चाहिए. तो बस तरबूज के बीच से एक मोटा गोल टुकड़ा काट लें.
तरबूज के टुकड़े को एक ट्रे पर रखें और उसमें दही की ड्रेसिंग डालें। इसे चम्मच से धीरे-धीरे फैलाएं
इसके ऊपर कटी हुई स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और केले के टुकड़े डालें.पुदीने की पत्तियों से सजाकर छह स्लाइस में काटें और परोसें.