Search
Close this search box.

पुतिन बोले, भारत-यूरोप कॉरिडोर से रूस को होगा फायदा, अमेरिका को लेकर कही यह बात

Share:

पूर्वी आर्थी फोरम (ईईएफ) में बोलेते हुए पुतिन ने कहा कि इस कॉरिडोर से रूस को भी भारत के साथ रसद संबंधी संबंध बढ़ाने का मौका मिलेगा।

Russia will benefit from India-Middle East-Europe corridor says Putin on g20 summit

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर को रूस के लिए फायदेमंद बताया है। पुतिन ने मंगलवार को कहा कि इससे रूस के लिए कोई नुकसान नहीं है, बल्कि यह रूस को फायदा पहुंचाने वाली योजना है। पूर्वी आर्थी फोरम (ईईएफ) में बोलेते हुए पुतिन ने कहा कि इससे रूस को भी भारत के साथ रसद संबंधी संबंध बढ़ाने का मौका मिलेगा। व्लादिवोस्तक में आयोजित 8वें ईईएफ में पुतिन ने कहा, इस योजना पर लंबे समय से बात चल रही थी, इसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है, जो खुशी की बात है। हालांकि, अमेरिका इसमें बेवजह बीच में कूद गया है, जो पूरी तरह बेतुका है।

अमेरिका ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा बड़ी कामयाबी बताया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, इससे यूरोप से एशिया तक संपर्क के एक नए युग की शुरुआत होगी, जो दोनों महाद्वीपों में आर्थिक वृद्धि, आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा। इसके साथ ही ऊर्जा और डिजिटल संपर्क के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ेगा।

 

पीएम मोदी के कायल हुए गेट्स, जी-20 में डीपीआई पर सहमति की सराहना
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। साथ ही उन्होंने डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की भूमिका पर ‘अभूतपूर्व’ आम सहमति तक पहुंचने के लिए जी-20 समूह की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा- जी-20, सतत विकास लक्ष्यों के एक महत्वपूर्ण त्वरक के रूप में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की भूमिका पर एक अभूतपूर्व सहमति पर पहुंच गया। बिल गेट्स ने ‘एक्स’ पर लिखा- मैं एक सुरक्षित, स्वस्थ और अधिक न्यायपूर्ण दुनिया का समर्थन करने के लिए डीपीआई की क्षमता के बारे में आशावादी हूं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news