बीस मिनट तक इस पैक को त्वचा पर लगाएं और फिर धो दें। इससे आपको इंस्टेंट ग्लो मिलेगा।
केला, खीरा और पपीता
इस पैक को बनाने के लिए ½ केले को मैश कर लें, फिर इसमें ¼ खीरा और ¼ पपीता भी मैश करके डालें। अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
इस पैक को 15 मिनट लगाने के बाद गुनगुने पानी से ही चेहरा धोएं। जहां केला त्वचा को पोषण देने का काम करेगा, वहीं पपीता लगाने से त्वचा पर पिगमेंटेशन की परेशानी नहीं होती है। चेहरे के रूखेपन को दूर करने के लिए खीरा मदद करता है।
केला और दही
केले को मैश करके इसमें दही को अच्छे से मिला कर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को अच्छे से धो लें।
ये पैक त्वचा के फ्री रेडिकल्स और ओपन स्किन पोर्स कम करने में मदद करता है। इस पैक से आप त्वचा की झुर्रियों और फाइन लाइन्स से निजात पा सकते हैं।