Search
Close this search box.

स्पाइस जेट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- एयरलाइंस बंद हो जाए तो परवाह नहीं 15 तक चुकाएं चार करोड़

Share:

सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को अजय सिंह के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने कहा, हमें सख्त कदम उठाना होगा। अगर एयरलाइंस बंद भी कर देते हैं, तो हमें परवाह नहीं है। अब बहुत हो गया।

स्पाइसजेट एयरलाइंस के चेयरमैन अजय सिंह पर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है। शीर्ष कोर्ट ने अजय सिंह से कहा, अगर 15 सितंबर तक 4.15 करोड़ (पांच लाख डॉलर) की किस्त का भुगतान नहीं किया, तो तिहाड़ जेल भेज देंगे। साथ ही, उन्हें 10 लाख डॉलर के डिफॉल्ट अमाउंट का भी भुगतान करने को कहा गया है। कोर्ट ने कहा, आप अगर मर भी जाएं, तो हमें कोई परवाह नहीं है।सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को अजय सिंह के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने कहा, हमें सख्त कदम उठाना होगा। अगर एयरलाइंस बंद भी कर देते हैं, तो हमें परवाह नहीं है। अब बहुत हो गया। समझौते की शर्तों को मानना होगा। उन्हें हर सुनवाई पर मौजूद रहने के भी निर्देश दिए। अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगीदरअसल, क्रेडिट सुइस व स्पाइसजेट के बीच 2015 से कानूनी विवाद चल रहा है। क्रेडिट सुइस ने एयरलाइंस पर 2.4 करोड़ डॉलर (करीब 198 करोड़ रुपये) के बकाये का दावा किया है। मद्रास हाईकोर्ट ने 2021 में कंपनी बंद करने का आदेश दिया था। अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया था और दोनों पक्षों को इसका समाधान निकालने के लिए कहा था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news