संक्षेप में पढ़ें व्यापार जगत की प्रमुख खबरें…
दालों की बुवाई का रकबा 8.58% घटा
खरीफ फसलों की बुवाई का रकबा आठ सितंबर तक 1,088.50 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मुताबिक, इस अवधि तक चावल की बुवाई का रकबा सालाना आधार पर 2.69 फीसदी बढ़कर 403.41 लाख हेक्टेयर पहुंच गया। हालांकि, दालों की बुवाई का रकबा 8.58 फीसदी घटकर 119.91 लाख हेक्टेयर रह गया।
जैव ईंधन गठबंधन से 2025 तक तेल आयात पर 45,000 करोड़ रुपये बचाएगा भारत
वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन जी-20 की अध्यक्षता के ठोस नतीजों के रूप में वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति मजबूत करेगा। साथ ही, भारत इस गठबंधन के जरिये जैव ईंधन पर आने वाले समय में दुनिया को एक नया रास्ता दिखाएगा। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन को लेकर भारत का प्रयास निश्चित रूप से दुनियाभर में पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता को कम करेगा।
एक्स पर पोस्ट में पुरी ने कहा कि भारत ने 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य रखा है। इससे देश इस अवधि तक तेल आयात में करीब 45,000 करोड़ रुपये बचा पाएगा। साथ ही, 6.3 करोड़ टन तेल की भी बचत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के शुभारंभ की घोषणा की। कम-से-कम 19 देश और 12 वैश्विक संगठन पहले ही गठबंधन में शामिल होने पर सहमत हो चुके हैं।
क्रूड महंगा होने के बाद भी 10 डॉलर तक लाभ कमाएंगी कंपनियां
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 10 महीनों में पहली बार 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं। इसके बावजूद घरेलू रिफाइनरी कंपनियां चालू वित्त वर्ष में 9-10 डॉलर प्रति बैरल का रिफाइनिंग मार्जिन कमा सकती हैं। केयरएज रेटिंग्स ने कहा, इन कंपनियों ने अभी तक रूस से सस्ते में कच्चा तेल खरीदा है। क्रूड के 90 डॉलर प्रति बैरल पर जाने के साथ रूस के तेल की तुलना में ब्रेंट क्रूड की कीमतों के बीच का अंतर भारतीय कंपनियों के लिए बढ़ गया है।
बख्शी आईसीआईसीआई बैंक के फिर बने एमडी
आरबीआई ने संदीप बख्शी को फिर से तीन साल के लिए आईसीआईसीआई बैंक का एमडी नियुक्त करने के लिए मंजूरी दे दी है। उनकी यह नियुक्ति 4 अक्तूबर, 2023 से 3 अक्तूबर, 2026 तक रहेगी। बैंक के शेयरधारकों ने पहले ही इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी।
रेल कंपनियों के शेयर 20 फीसदी तक चढ़े
जी-20 में भारत-मध्य पूर्व यूरोप इकनॉमिक कॉरिडोर की घोषणा से सोमवार को रेलवे से जुड़े शेयरों में 20% तक तेजी रही। इरकॉन के शेयर 19.97%, रेल विकास निगम के 16.40%, आईआरएफसी के 9.98 फीसदी और एनसीसी के शेयर 3.77 फीसदी बढ़त में बंद हुए।
बायजू छह महीने में चुकाएगी पूरा कर्ज
वित्तीय संकट से गुजर रही एडटेक कंपनी बायजू छह माह में पूरा कर्ज चुकाएगी। कंपनी अपनी संपत्तियां बेचकर 9,956 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगी। बायजू और उसके कर्जदाता एक साल से विवाद में फंसे हुए हैं। कई दौर की बातचीत विफल रही है।
भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे से वैश्विक आपूर्ति शृंखला होगी मजबूत
इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) के अध्यक्ष अरुण गारोडिया ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा गेम चेंजर परियोजना साबित होगी और वैश्विक व्यापार को भारी प्रोत्साहन देगी। जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान घोषित परियोजना को वैश्विक आपूर्ति शृंखला को मजबूत बनाने वाला बताते हुए उन्होंने कहा, यह दो महाद्वीपों के बीच वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही को पुनर्परिभाषित करेगी।
व्यापार और निवेश पर सकारात्मक प्रभाव
गारोडिया ने जी-20 में अफ्रीकी संघ को शामिल करने और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन को भी ऐतिहासिक घटनाक्रम बताते हुए कहा, व्यापार और निवेश पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे। गरोडिया ने कहा, कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने शानदार परिणाम दिए हैं। नई दिल्ली घोषणापत्र उनके निर्णायक और कार्योन्मुख नेतृत्व का शानदार उदाहरण है।