Search
Close this search box.

मल्टी एसेट फंड निवेश के लिए आकर्षक, रिटर्न में जोखिम का समायोजन

Share:

म्यूचुअल फंड तेजी से मल्टी एसेट फंड लॉन्च कर रहे हैं। हाल में कोटक, डीएसपी और श्रीराम समेत कई फंड हाउसों ने मल्टी एसेट पर फोकस किया है। यह फंड एकसाथ कई साधनों में आपका पैसा लगाता है, जिससे बेहतर रिटर्न मिलता है। इसकी खासियत व रिटर्न का गणित बताती अजीत सिंह की रिपोर्ट-

Multi asset fund attractive for investment read Ajit Singh report
यर बाजार फिर से 66,000 के पार है। ब्याज दरें भी ऊंची बनी हुई हैं। सोने की कीमतें 60 हजार प्रति 10 ग्राम के आस पास हैं। विश्लेषकों का मानना है कि यह तीनों निवेश के साधन आगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। निफ्टी इस साल जहां 20,500 के पार हो सकता है, वहीं सोना भी 63-65 हजार के दायरे में रह सकता है। ब्याज दरें दिसंबर तक ऊंची ही रहेंगी। ऐसे में मल्टी एसेट फंड निवेश के लिए बेहतर साधन है। यह एक ऐसा फंड है जो आपके 100 रुपये के निवेश को इन तीनों साधनों में लगाता है। इसमें सबसे ज्यादा निवेश इक्विटी में किया जाता है।

रिटर्न में जोखिम का समायोजन
कई संपत्तियों में निवेश से लंबे समय में बेहतर जोखिम समायोजित रिटर्न मिलता है। मल्टी-एसेट इक्विटी फंड डेट और सोने में निवेश करता है। इन तीन परिसंपत्तियों में होने वाली हलचलों का संबंध एक-दूसरे से नहीं होता है, क्योंकि उनके काम अलग-अलग हैं। जब मल्टी-एसेट दृष्टिकोण अपनाया जाता है तो पोर्टफोलियो विविधीकरण और सही संपत्तियों में निवेश होता है। निवेशकों को विभिन्न एसेट क्लास की तेजी में भाग लेने का भी मौका मिलेगा और अस्थिर बाजारों के दौरान गिरावट पर भी अंकुश लगेगा।

सेंसेक्स…अस्थिरता के बावजूद उच्च स्तर पर
अस्थिरता के बावजूद सेंसेक्स जुलाई में 67,000 के पार चला गया था। विकसित और उभरते देशों में ब्याज दरें भी ऊंचे स्तर पर हैं क्योंकि केंद्रीय बैंक महंगाई से जूझ रहे हैं। सोने में तेजी रही है। ऐसे में नए निवेशकों के लिए बाजार में प्रवेश करना मुश्किल हो सकता है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड के 20 से अधिक वर्षों के प्रदर्शन को देखते हुए यह निवेशकों के लिए उम्दा विकल्प बनकर उभरा है। मल्टी-एसेट हाइब्रिड श्रेणी में अक्तूबर, 2002 में अपनी स्थापना के बाद से इसने 21.13% रिटर्न सालाना चक्रवृद्धि के हिसाब से (31 अगस्त, 2023 तक) देकर कुछ वर्षों में अच्छा रिकॉर्ड बनाया है।

बाजार की स्थितियों पर निर्भर है निवेश
बाजार के मूल्यांकन के हिसाब से मल्टी एसेट फंड परिसंपत्ति आवंटन में फेरबदल करता है। आई प्रू मल्टी एसेट फंड का मार्च 2020 में इक्विटी में निवेश कुल संपत्ति का 73 फीसदी था जो मार्च 2021 में 78 फीसदी हो गया। आईप्रू फंड ने सॉफ्टवेयर, मेटल और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश कम जबकि मूल्यांकन आकर्षक होेने से बिजली, दूरसंचार, ऑटो और फार्मा में निवेश बढ़ा दिया है।

शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत; सेंसेक्स 245 अंक उछला, निफ्टी 19900 के पार

Sensex Opening Bell: सोमवार को सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 245.37 (0.36%) अंकों की बढ़त के साथ 66,844.28 के लेवल पर जबकि निफ्टी 83.85 (0.42%) अंक चढ़कर 19,903.80 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

Sensex Closing Bell Share Market Closing Sensex Nifty Nifty50 News and Updates

शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी है। सोमवार को प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 245.37 (0.36%) अंकों की बढ़त के साथ 66,844.28 के लेवल पर जबकि निफ्टी 83.85 (0.42%) अंक चढ़कर 19,903.80 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। बाजार में मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news