Search
Close this search box.

आजकल चलन में है ‘लैटे मेकअप’, जानें इसे अप्लाई करने का तरीका

Share:

 प्राकृतिक और मासूम लुक के लिए महिलाओं को लैटे मेकअप खूब भा रहा है। इसमें कॉफी के कई शेड्स का इस्तेमाल कर अलग-अलग लुक दिया जाता है। लैटे मेकअप आजकल काफी चलन में है। यह मेकअप त्वचा को प्राकृतिक, मुलायम और चमकदार लुक देता है। इसमें कॉफी यानी हल्के ब्राउन कलर के विभिन्न शेड्स को शामिल किया जाता है लेकिन इसको करते समय कुछ न कुछ कमी रह जाती है। ऐसे में बेहतर लुक पाने के लिए कुछ बातों को जानना जरूरी है।

Trending Makeup how to do latex makeup at home in hindi

क्लींजिंग और मॉइश्चराइजर

पहले चेहरे को क्लीन करें, फिर मॉइश्चराइज करें। इससे मेकअप लंबे समय तक तरोताजा बना रहेगा और त्वचा स्वस्थ एवं चमकदार दिखेगी। इसके बाद प्राइमर का इस्तेमाल करें। प्राइमर मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करेगा और इसे आपके चेहरे पर एक समान लुक मिलेगा।

फाउंडेशन का इस्तेमाल

आप चेहरे पर लाइट फाउंडेशन लगा सकती हैं। इसका रंग चेहरे के रंग से मिलता-जुलता होना चाहिए। अगर आपको बहुत अधिक फाउंडेशन की आवश्यकता नहीं है तो आप लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं या बीबी क्रीम लगा सकती हैं, या फिर पाउडर फाउंडेशन का उपयोग भी कर सकती हैं।

कंसीलर और ब्लशर

अगर चेहरे पर दाग-धब्बे या काले घेरे हैं तो आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका रंग फाउंडेशन के रंग से एक या दो शेड हल्का हो, फिर गालों पर ब्लशर लगाएं। ब्लशर ब्राउन रंग का और चेहरे के रंग से मिलता-जुलता डार्क या हल्का हो। अगर चेहरे का रंग हल्का है तो पीच ब्लशर और अगर गहरा है तो आप ब्राउन ब्लशर ट्राई कर सकती हैं।

Trending Makeup how to do latex makeup at home in hindi

पेंसिल लाइनर

अगर आप चाहें तो आंखों को पेंसिल आईलाइनर और मस्कारे से भी सजा सकती हैं। लैटे मेकअप में आईलाइनर का रंग ब्राउन रखें और आई शैडो में पूरी आंखों को ब्राउन रखें और बीच में हल्की-सी चमक देने के लिए डार्क के साथ गोल्डन रंग का उपयोग करें। मस्कारा का रंग भी डार्क ब्राउन रखा जाता है। आप अपनी आईब्रो को ब्राउन रंग से जैसा मन हो, सजा सकती हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news