लगातार बदलते मौसम का असर लोगों की त्वचा पर पड़ता है, जिस वजह से चेहरा डल होने लगता है। इसके साथ ही चेहरे पर पिंपल, एक्ने और तमाम तरह की परेशानियां सामने आने लगती हैं। इन परेशानियों के छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में हर स्किन टाइप के हिसाब से ब्यूटी प्रोडक्ट मिल जाते हैं। इन ब्यूटी प्रोडक्ट से स्किन को कुछ देर के लिए तो चेहरे को राहत पहुंचा देते हैं लेकिन आप इनसे ज्यादा अच्छे रिजल्ट की उम्मीद नहीं कर सकते।
ऐसे में आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसे पील ऑफ मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप घर पर ही बना सकते हैं। घर पर पील ऑफ मास्क बनाना आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित हो सकता है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा की कई परेशानियों का जड़ से खात्मा हो जाएगा।
चारकोल पील-ऑफ मास्क
इस पील ऑफ मास्क को बनाने के लिए आपको एक छोटे कटोरे में एक बड़ा चम्मच चारकोल पाउडर, एक बड़ा चम्मच बेंटोनाइट क्ले और एक बड़ा चम्मच जिलेटिन मिलाना। इसका पेस्ट तैयार करके आप चेहरे और गर्दन पर लगा सकते हैं। ये त्वचा से अतिरिक्त ऑयल निकालने में मदद करता है।