देश के नाम की चर्चा राजनीतिक गलियारों से होती हुई बॉलीवुड तक पहुंच गई है। अमिताभ बच्चन के बाद अभिनेता जैकी श्रॉफ ने ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ इस्तेमाल करने को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है।
+
इन दिनों देश के नाम को लेकर सियासत गरमाई हुई है। ‘भारत और इंडिया’ मुद्दा यह है कि देश का नाम एक ही होना चाहिए और वह नाम हो-भारत। जी हां, बीते कई दिनों से ‘संविधान’ से देश के ‘इंडिया’ नाम को हटाए जाने की मांग उठ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि सरकार ने भी संविधान से ‘इंडिया’ के सफाए की तैयारी कर ली है। हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले कुछ दिनों में स्पष्ट होगा, लेकिन फिलहाल देश के नाम की चर्चा राजनीतिक गलियारों से होती हुई बॉलीवुड तक पहुंच गई है। अमिताभ बच्चन के बाद अभिनेता जैकी श्रॉफ ने ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ इस्तेमाल करने को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है।
‘मत भूलिए हम भारतीय हैं’
मीडिया से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा, ”पहले हमारे देश को भारत कहा जाता था ना? मेरा नाम जैकी है, कुछ मुझे जॉकी कहते हैं और कुछ मुझे जाकी कहते हैं। लोग मेरा नाम इसलिए बदल देते हैं, मैं नहीं बदलूंगा। सिर्फ नाम बदलेगा, हम नहीं बदलेंगे। आप लोग देश का नाम बदलते रहते हैं, लेकिन यह मत भूलिए कि आप भारतीय हैं।”
बिग बी ने लिखा ‘भारत माता की जय’
बता दें कि जैकी श्रॉफ और दीया मिर्जा ने नई दिल्ली में ‘प्लैनेट इंडिया’ अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। इससे पहले महानायक अमिताभ बच्चन के अपने ट्वीट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। एक्स यानी ट्विटर पर बिग बी ने हिंदी में लिखा, “भारत माता की जय।” गौरतलब है कि उनका ट्वीट भारत-इंडिया विवाद के दौरान आया था, ऐसा लगता है कि बिग बी ने भारत के नाम परिवर्तन के पक्ष में अपना समर्थन दिया है।
बुलाया गया विशेष सत्र
बता दें कि केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस दौरान सरकार कई खास बिल संसद में पेश कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत के संविधान से ‘इंडिया’ शब्द को हटाना भी सरकार के एजेंडे में शामिल हो सकता है। इस बीच जी-20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र को लेकर भी विवाद छिड़ा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ‘राष्ट्रपति भवन में नौ सितंबर को होने वाले G20 के डिनर के निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा है, जबकि इस पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखा होना चाहिए’।