Search
Close this search box.

ट्विटर पर ट्रेंड किया भारत, दुनिया में सबसे अधिक बार इस्तेमाल किया गया यह कीवर्ड

Share:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को भारत कीवर्ड सबसे अधिक बार सर्च किया गया। दुनिया में भारत कीवर्ड सबसे अधिक इस्तेमाल हुआ। भारत कीवर्ड पर ट्विटर पर चार लाख 74 हजार यूजर्स ने इस्तेमाल किया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को ‘भारत’ (Bharat) कीवर्ड सबसे अधिक बार सर्च किया गया। दुनियाभर में ‘भारत’ कीवर्ड का आज सबसे अधिक इस्तेमाल हुआ, जो एक रिकॉर्ड बन चुका है। एक्स पर दुनिया भर के यूजर्स ने चार लाख 74 हजार बार ‘भारत’ कीवर्ड का अपने पोस्ट में इस्तेमाल किया।
यह हैं सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड

  1. भारत: 474k
  2. बेयॉन्से: 350k
  3. अनुच्छेद 1: 284k
  4. प्रादामोड: 253 कि
  5. शिक्षक दिवस: 165k
  6. कार्डी: 116k
  7. पुइगडेमोंट: 110k
  8. क्लेम्सन: 100k
  9. ड्यूक: 83k
  10. डब्लूडब्लूई रॉ: 81k

आखिर अचानक क्यों ट्रेंड होने लगा ‘भारत’ कीवर्ड
दिल्ली के प्रगति मैदान में नौ-10 सितंबर के बीच G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है। इस दौरान विदेशी अतिथियों को रात्रिभोज में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक आमंत्रण पत्र भेजा गया। यहां आमंत्रण पत्र पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ ‘भारत’ लिखा हुआ था। आमंत्रण पत्र पर ‘भारत’ लिखे होने के कारण काफी विवाद हुआ।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news