Search
Close this search box.

जन्माष्टमी की पूजा में दिखाना है जलवा तो पहनें इन सेलेब्स की तरह कपड़े

Share:

इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव या जन्माष्टमी का पर्व 6-7 सितंबर को मनाया जा रहा है। लगभग पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान मथुरा-बरसाना समेत पूरे उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी के मौके पर उत्सव होता है तो वहीं महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव का आयोजन होता है।

महाराष्ट्र में होने वाले कृष्ण जन्मोत्सव में तो कई सेलिब्रिटीज भी शामिल होते हैं। कई अभिनेता-अभिनेत्रियों के घर पर पूजा होती है, जहां सेलेब्स का जमावड़ा लगता है। जहां जन्माष्टमी के मौके पर घर, मंदिर और कान्हा को खास तरीके से सजाया जाता है और जगह जगह झांकी सजाई जाती हैं, वहीं खुद भी उत्सव के लिए लोग खास तैयार होते हैं।

लड़के हों या लड़कियां सभी त्योहार के मौके पर एथनिक कपड़ों को कैरी करना चाहते हैं और उत्सव में शामिल होकर सबसे सुंदर दिखना चाहते हैं। अगर आप भी जन्माष्टमी के मौके पर स्पेशल दिखना चाहते हैं तो अभिनेत्रियों के फेस्टिव लुक से प्रेरित हो सकते हैं।

मृणाल ठाकुर का फैशन

जन्माष्टमी में परंपरागत परिधानों में स्टाइल को बरकरार रखना चाहते हैं तो मृणाल ठाकुर के लुक से सीख सकते हैं। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का एथनिक आउटफिट कलेक्शन काफी सुंदर है, साथ ही ज्वेलरी और हेयर स्टाइल के जरिए भी अपने लुक को अधिक प्रभावी बनाने में सक्षम हैं।

अभिनेत्रियों का गरारा 

त्योहार के मौके पर सहज और सिंपल लुक में भी क्लासी दिखना चाहती हैं तो इस तरह के परिधानों का चयन कर सकती हैं। शिल्पा शेट्टी अक्सर ही भारतीय परिधानों को माॅर्डन टच के साथ ही बहुत सहज स्टाइल में कैरी करती हैं। वहीं रकुल प्रीत भी एथनिक आउटफिट में काफी खूबसूरत दिखती हैं। इनके एथनिक कलेक्शन को आप वार्डरोब का हिस्सा भी बना सकती हैं।

Krishna Janmashtami 2023 Festive Fashion Tips To Look Stylish in Ethnic Outfit

अदिति राव हैदरी से लें टिप्स

बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां एथनिक या पारंपरिक परिधानों को फ्लॉन्ट करती नजर आ जाती हैं, लेकिन अदिति राव हैदरी का एथनिक आउटफिट कलेक्शन बहुत शानदार होता है। पारंपरिक परिधानों में सादगी और सुंदरता दोनों को एक साथ कायम रखने में अदिति माहिर हैं। अगर आप साड़ी, शरारा या लहंगा से अलग कोई परिधान पहनना चाहती हैं तो अदिति राव हैदरी का यह सफेद आउटफिट जचेंगा। शॉर्ट कुर्ता या शर्ट पर एथनिक शाॅर्ट कोटी या श्रग से खुद को स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा हल्के कुर्ता सेट पर हैवी ज्वेलरी को कैरी करके भी त्योहार में शानदार लुक पा सकती हैं।

Krishna Janmashtami 2023 Festive Fashion Tips To Look Stylish in Ethnic Outfit

राशि खन्ना का साड़ी लुक 

साड़ी किसी भी मौके के लिए परफेक्ट परिधान है। मौके और मौसम के अनुरूप सही डिजाइन, रंग और फैब्रिक की साड़ी का चयन कर सबसे अलग दिखा जा सकता है। जन्माष्टमी के मौके पर साड़ी पहनना चाहती हैं तो बहुत भारी वर्क वाली साड़ी न पहनकर इस तरह की साड़ी से बेहतरीन लुक पा सकती हैं। राशि खन्ना की इस तरह की हल्की साड़ी और हैवी एम्ब्रायडरी वर्क वाला ब्लाउज आपके वार्डरोब में शामिल कर लें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news