Search
Close this search box.

अल्काराज और मेदवेदेव तीसरे दौर में, इस्नर ने दूसरे दौर में हार के साथ लिया संन्यास

Share:

गत चैंपियन अल्काराज ने दक्षिण अफ्रीका के 26 साल के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैच में अच्छी लय हासिल की। पहले दौर के मैच में तो उनके प्रतिद्वंद्वी डोमिनिक चोट के कारण दूसरे सेट में मैच से हट गए थे।

US Open 2023: Alcaraz and Medvedev in third round, Isner retires with loss in second round
शीर्ष वरीय कार्लोस अल्काराज ने लॉयड हैरिस को 6-3, 6-1, 7-6 (4) से हराकर यूएस ओपन टेनिस के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। रूस के डेनिएल मेदवेदेव भी दूसरे दौर का अपना मैच जीतने में सफल रहे। इसके अलावा 38 साल के स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका ने भी दूसरे दौर का अपना मैच जीत लिया। वावरिंका ने 2016 में यूएस ओपन जीता था। उन्होंने अर्जेंटीना के थामस मार्टिन को तीन घंटे 39 मिनट चले मुकाबले में 7-6(6), 6-7(7), 6-3, 6-2 से पराजित किया। मेदवेवदेव ने दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओ कोनोल को 6-2, 6-2, 6-7(6), 6-2 से हराया। मेदवेदेव ने यहां 2021 में खिताब जीता था।

गत चैंपियन अल्काराज ने दक्षिण अफ्रीका के 26 साल के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैच में अच्छी लय हासिल की। पहले दौर के मैच में तो उनके प्रतिद्वंद्वी डोमिनिक चोट के कारण दूसरे सेट में मैच से हट गए थे। यूएस ओपन के इतिहास में सबसे युवा शीर्ष वरीय अल्काराज ने 10 में 9 ब्रेक प्वाइंट बचाए। हैरिस ने अल्काराज को अच्छी टक्कर दी। तीसरे सेट में हैरिस एक समय 4-2 से आगे थे लेकिन विंबलडन चैंपियन ने सही समय पर संयम दिखाते हुए ब्रेक प्वाइंट लिया और टाईब्रेक में मैच जीत लिया। अल्काराज का लक्ष्य सीजन का सातवां और तीसरा ग्रैंडस्लैम जीतने का है। अभी तक तीसरे दौर में प्रवेश तक उन्होंने कोई सेट नहीं गंवाया है।

टूर्नामेंट में अभी तक कई उलटफेर देखने को मिले हैं। दुनिया के नंबर चार होल्गर रुने, नंबर-पांच कैस्पर रुड और नंबर-7 स्टेफनोस सितसिपास उलटफेर का शिकार हो चुके हैं। सर्बिया के दूसरी वरीय नोवाक जोकोविच निचले हाफ में हैं। अल्काराज का कहना है कि मेरे लिए इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा खिलाड़ी ड्रॉ के निचले हाफ या ऊपरी हाफ में है। मेरी हर नतीजे पर नजर है। निचले हाफ में अब नौवीं वरीय टेलर फ्रिटज और नंबर दस फ्रांसिस टियाफोई की चुनौती शेष है। ऊपरी हाफ में नंबर-3 पूर्व चैंपियन रूस के डेनिएल मेदवेदव हैं।

इस्नर ने हार के साथ लिया संन्यास
अमेरिका के 38 साल के जॉन इस्नर को दूसरे दौर में हमवतन वाइल्ड कार्डधारी माइकल ममोह ने 3-6, 4-6, 7-6 (3), 6-4, 7-6 (10-7) से हरा दिया। इस हार के साथ उन्होंने पेशेवर टेनिस को अलविदा कह दिया। छह फुट इस इंच के इस खिलाड़ी ने पहले ही एलान कर दिया था कि यह उनका अंतिम ग्रैंडस्लैम होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह काफी भावुक नजर आए। उन्हें पहले एकल और बाद में युगल में भी हार का सामना करना पड़ा। जोड़ीदार जैक सोक के साथ उन्हें राबर्ट ग्रैलोवे अैर अल्बानो ओलिवेटी ने 6-2, 3-6, 7-6 से हरा दिया। इस्नर ने कहा- टेनिस मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है। इसे अलविदा कहना आसान नहीं है। खैर, यह दिन तो आना ही था। ऐसे में जज्बातों पर काबू रखना मुश्किल होता है।

मेडिसन कीज और स्वितोलिना तीसरे दौर में
महिला वर्ग में आर्यना सबालेंका, मेडिसन कीज और एलिना स्वितोलिना अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल रहीं। सबालेंका ने ब्रिटेन की बुरेज को 6-3, 6-2 से हराया। 2017 की यूएस ओपन उपविजेता अमेरिका की मेडिसन कीज ने बेल्जियम की विकमेयर को 6-1, 6-2 से और यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने अनास्तासिया को दूसरे दौर में 5-7, 6-4, 6-4 से पराजित किया।

यूकी और साकेत युगल मुकाबलों में हारे
भारत के यूकी भांबरी और साकेत माइनेनी युगल में अपने पहले दौर के मैच में हार गए। भांबरी और उनके ब्राजीली जोड़ीदार मार्सेलो को पालैंड की हुगो निस और जॉन जिलिंस्की ने 83 मिनट में 6-3, 7-5 से पराजित किया। साकेत और उनकी रूसी जोड़ीदार एलेक्स करातसेव को सर्बिया के लेस्लो जेरे और स्विट्जरलैंड के मार्क आंद्रिया हुस्लर ने 6-7, 6-3, 6-2 से हराया। भारत की ओर से अब रोहन बोपन्ना की चुनौती शेष है, जो अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू इबडेन के साथ दूसरे दौर में हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news