आयुष्मान खुराना ने अपने लिए इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है। स्क्रिप्ट चुनने का उनका तरीका सबसे जुदा है। वह सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों में काम करते हैं। उनके अभिनय में एक विशेषता है, कॉमेडी के साथ वह किसी बात को गंभीर अंदाज में रखने का दम रखते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लकेर चर्चा में हैं। फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि, दर्शकों का एक वर्ग आलोचना भी कर रहा है, क्योंकि इसमें पुरुषों को महिलाओं के परिधान में दिखाया गया है। इस पर अब आयुष्मान ने प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान खुराना ने फिल्म की आलोचना पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, ‘जो ‘गदर 2′ की ऑडियंस है, वही इसकी ऑडियंस है। आप लॉजिक नहीं लगा सकते इसमें।’ इसके अलावा एक्टर ने कहा, इस फिल्म का कोई मैसेज नहीं है, लेकिन यह पूरी तरह एक एंटरटेनर फिल्म है। एक मुस्लिम परिवार सरदार, एक हिंदू से शादी करता है। ऐसे में दर्शक इसे प्रोग्रेसिव पाएंगे, लेकिन इसे बारीकी से स्कैन करने वाले इसमें गलती निकालेंगे। यह फिल्म उनके लिए नहीं है।
आयुष्मान ने आगे कहा, ‘ड्रीम गर्ल 2 की सफलता उन्हें और अधिक प्रोग्रेसिव फिल्में करने के लिए प्रेरित करती है, जैसे कि आर्टिकल 15, अंधाधुन आदि।’ बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 एक मिड बजट फिल्म है। इसके बावजूद इसने गदर 2 के बीच अच्छी जगह बनाई है। इसके साथ ही शाहरुख खान की फिल्म जवान भी आने वाली है।
मिड बजट होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही इस फिल्म को लेकर आयुष्मान का कहना है कि इस फिल्म ने यह धारणा बदल दी है कि सिर्फ बड़े बजट के प्रोजेक्ट ही बॉक्स ऑफिस पर चलते हैं। 25 अगस्त को रिलीज हुई ड्रीम गर्ल 2 आयुष्मान की ही 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है।
गौरतलब है कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। आयुष्मान खुराना के अलावा फिल्म में अनन्या पांडे, परेश राल, राजपाल यादव, अन्नू कपूर, असरानी, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह जैसे सितारों ने भी अहम रोल अदा किया है।