Search
Close this search box.

‘ड्रीम गर्ल 2’ की आलोचना पर आयुष्मान ने दिया जवाब, बोले- आप यहां लॉजिक नहीं लगा सकते

Share:

आयुष्मान खुराना ने अपने लिए इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है। स्क्रिप्ट चुनने का उनका तरीका सबसे जुदा है। वह सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों में काम करते हैं। उनके अभिनय में एक विशेषता है, कॉमेडी के साथ वह किसी बात को गंभीर अंदाज में रखने का दम रखते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लकेर चर्चा में हैं। फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि, दर्शकों का एक वर्ग आलोचना भी कर रहा है, क्योंकि इसमें पुरुषों को महिलाओं के परिधान में दिखाया गया है। इस पर अब आयुष्मान ने प्रतिक्रिया दी है।
Ayushmann Khurrana on Dream Girl 2 criticism says film has same audience as Gadar 2 You can not apply logic

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान खुराना ने फिल्म की आलोचना पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, ‘जो ‘गदर 2′ की ऑडियंस है, वही इसकी ऑडियंस है। आप लॉजिक नहीं लगा सकते इसमें।’ इसके अलावा एक्टर ने कहा, इस फिल्म का कोई मैसेज नहीं है, लेकिन यह पूरी तरह एक एंटरटेनर फिल्म है। एक मुस्लिम परिवार सरदार, एक हिंदू से शादी करता है। ऐसे में दर्शक इसे प्रोग्रेसिव पाएंगे, लेकिन इसे बारीकी से स्कैन करने वाले इसमें गलती निकालेंगे। यह फिल्म उनके लिए नहीं है।
Ayushmann Khurrana on Dream Girl 2 criticism says film has same audience as Gadar 2 You can not apply logic

आयुष्मान ने आगे कहा, ‘ड्रीम गर्ल 2 की सफलता उन्हें और अधिक प्रोग्रेसिव फिल्में करने के लिए प्रेरित करती है, जैसे कि आर्टिकल 15, अंधाधुन आदि।’ बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 एक मिड बजट फिल्म है। इसके बावजूद इसने गदर 2 के बीच अच्छी जगह बनाई है। इसके साथ ही शाहरुख खान की फिल्म जवान भी आने वाली है। Ayushmann Khurrana on Dream Girl 2 criticism says film has same audience as Gadar 2 You can not apply logic
मिड बजट होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही इस फिल्म को लेकर आयुष्मान का कहना है कि इस फिल्म ने यह धारणा बदल दी है कि सिर्फ बड़े बजट के प्रोजेक्ट ही बॉक्स ऑफिस पर चलते हैं। 25 अगस्त को रिलीज हुई ड्रीम गर्ल 2 आयुष्मान की ही 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है।
Ayushmann Khurrana on Dream Girl 2 criticism says film has same audience as Gadar 2 You can not apply logic

गौरतलब है कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। आयुष्मान खुराना के अलावा फिल्म में अनन्या पांडे, परेश राल, राजपाल यादव, अन्नू कपूर, असरानी, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह जैसे सितारों ने भी अहम रोल अदा किया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news