रक्षा मंत्रालय ने नई जहाज-आधारित वायु-रक्षा मिसाइलों सहित गोला-बारूद और हथियारों के लिए 900 अरब येन से अधिक अलग रखने की योजना बनाई है।
चीन के साथ बिगड़ते रिश्ते और उत्तर कोरिया के दोहरे खतरे से निपटने की तैयारी में जापान जुट गया है। जापान ने 2024 वित्त वर्ष के लिए रिकॉर्ड 52.67 अरब डॉलर के रक्षा बजट का प्रस्ताव रखा है। यह जापान के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रक्षा बजट है। पीएम फुमियो किशिदा की पांच वर्षों में सैन्य खर्च को 43 खरब येन तक बढ़ाने की योजना के तहत यह ताजा कदम है। जापान ने क्षतिग्रस्त फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से उपचारित रेडियोधर्मी पानी को समुद्र में फेंकना शुरू कर दिया है, जिसकी चीन आलोचना कर रहा है।
युद्धपोत और हथियारों पर 900 अरब का खर्च
बजट अनुरोध के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने नई जहाज-आधारित वायु-रक्षा मिसाइलों सहित गोला-बारूद और हथियारों के लिए 900 अरब येन से अधिक अलग रखने की योजना बनाई है। जापान हाइपरसोनिक हथियारों का मुकाबला करने के लिए अमेरिका के साथ संयुक्त रूप से इंटरसेप्टर मिसाइल भी विकसित करेगा।