Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत; सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी 19450 के करीब
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। बुधवार को बाजार खुलने के दौरान सेंसेक्स में 300 अंकों की उछाल दिखी। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 19450 की ओर बढ़ता दिख रहा है। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 273.55 (0.42%) अंकों की बढ़त के साथ 65,349.37 और निफ्टी 78.85 (0.41%) अंक चढ़कर 19,421.50 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में जोमैटो के शेयरों में 4% की बढ़त जबकि इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरो में 2% की गिरावट दिख रही है।
बुधवार को बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
एनएसई निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और टाटा स्टील के शेयरों में हरियाली
सेंसेक्स के शेयरों में से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स बढ़त के साथ खुले, जबकि केवल पावर ग्रिड, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स नुकसान के साथ खुले।व्यक्तिगत शेयरों में, स्मॉलकैप फर्म एमी ऑर्गेनिक्स के शेयरों में 5% की बढ़त दर्ज की गई। इसका कारण मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई नॉन-ओडीआई की ओर से मंगलवार को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से फार्मा फर्म में 6,21,898 शेयर खरीदना है।
स्मॉलकैप फर्म एमपीएस के शेयर भी 6% की बढ़त के साथ खुले क्योंकि कंपनी की इकाई एमपीएस इंटरएक्टिव सिस्टम्स ने 65.9 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के विचार के लिए लिबरेट ग्रुप की संस्थाओं में 32% हिस्सेदारी हासिल की।
सेक्टर वार बात करें तो निफ्टी रियल्टी में 1.03% और निफ्टी ऑटो में 0.62% की तेजी आई। बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, मीडिया और मेटल सेक्टर भी बढ़त के साथ खुले। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.58% और स्मॉलकैप 100 में 0.72% की वृद्धि हुई। बुधवार को रुपया लगभग पांच प्रतिशत की मजबूती के साथ खुला, हालांकि उसके बाद उसमें बिकवाली दिखी और यह लगभग दो पैसे तक कमजोर हो गया।