Search
Close this search box.

रूस पर युद्ध के 18 महीने में सबसे बड़ा हमला, यूक्रेन पर ड्रोन से पांच क्षेत्रों पर बम बरसाने का आरोप

Share:

सूत्रों ने बताया कि 10 से 20 ड्रोनों ने रूस पर हमला किया, जिसका सेना ने डटकर मुकाबला किया। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान चार आईएल-76 परिवहन विमान क्षतिग्रस्त हो गए। बता दें, ये विमान लंबे समय से रूसी सेना के लिए काम कर रहे थे।

एक बार फिर बुधवार तड़के यूक्रेन ने रूस के पांच क्षेत्रों को निशाना बनाया। यहां 10 से 20 ड्रोनों से एक साथ हमला किया गया। यह हमला युद्ध की शुरुआत से लेकर अबतक के समय का सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया जा रहा है।

इन जगहों को बनाया निशाना

रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर ड्रोन से रूसी क्षेत्रों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन से पश्चिमी पस्कोव क्षेत्र में एक हवाईअड्डे पर हमला किया गया। इसके अलावा ओर्योल, ब्रांस्क, रियाजान और कलुगा के क्षेत्रों में गोलीबारी की गई। साथ ही इसे 18 महीनों में रूसी धरती पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया है।

दो सैन्य परिवहन विमान क्षतिग्रस्त

रूस के पश्चिमी शहर पस्कोव में एक हवाईअड्डे पर ड्रोन हमले किए गए। इस हमले में दो सैन्य परिवहन विमान क्षतिग्रस्त हुए। रिपोर्ट के अनुसार, पस्कोव जो  यूक्रेन की सीमा से लगभग 800 किमी दूर स्थित है। यहां बुधवार तड़के हमले हुए, जिसमें चार आईएल-76 परिवहन विमान क्षतिग्रस्त हो गए। बता दें, ये विमान लंबे समय से रूसी सेना के लिए काम कर रहे थे।

वीडियो में विस्फोट की आवाज

स्थानीय गवर्नर ने बुधवार को बताया कि सेना एक हमले को नाकाम करने की कोशिश कर रही थी। इस हमले में परिवहन विमान बुरी तरह नष्ट हो गए। उन्होंने एक वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें भयंकर आग दिख रही है। इसके अलावा, विस्फोट की आवाज भी सुना जा सकता है।

यूक्रेन ने साधी चुप्पी

रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस में हुए हमलों के बारे में यूक्रेन ने कुछ नहीं कहा है कि यह हमला उसने कराया था या नहीं। आए दिन हमले को देखकर साफ हो गया है कि हाल के हफ्तों में यूक्रेन ने रूस पर हमला करने के लिए विस्फोटक ड्रोन का उपयोग बढ़ा दिया है।

वनुकोवो हवईअड्डे को किया बंद

रूसी विमानन अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि मॉस्को के वनुकोवो हवाईअड्डे को भी बुधवार तड़के कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था। वहीं, सूत्रों ने बताया कि 10 से 20 ड्रोनों ने पस्कोव हवाई क्षेत्र पर हमला किया, जिसका रूसी सेना ने डटकर मुकाबला किया। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान ड्रोनों में से एक ईंधन भरने वाले परिसर से टकराया गया, जिससे उसमें आग लग गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news