Search
Close this search box.

‘बाइडन उम्रदराज, ट्रंप समस्याओं वाले, युवा नेतृत्व चाहिए’ एपी-एनओआरसी सर्वे में लोगों की प्रतिक्रिया

Share:

सर्वेक्षण से जो बात स्पष्ट तौर पर उभरकर सामने आई है, वह यह है कि अमेरिकी नागरिक शीर्ष पदों के लिए बजुर्ग के बजाय युवाओं को अधिक तरजीह देते हैं।

अमेरिका में आगामी वर्ष होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टी के दावेदार जो बाइडन व डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अमेरिका में एनओआरसी सर्वे रिपोर्ट आई है। इसके मुताबिक अमेरिकियों को लगता है बाइडन दूसरे कार्यकाल के लिए काफी उम्रदराज हैं, जबकि उनसे कुछ वर्ष छोटे  ट्रंप अन्य तरह की समस्याओं से घिरे हैं। ऐसे में युवाओं को मौका मिलना चाहिए।

कई आपराधिक अभियोगों के बावजूद ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति पद की दावेदारी की दौड़ में अन्य उम्मीदवारों से काफी आगे हैं। एपी-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च के सर्वेक्षण के अनुसार, अधिकांश लोग बाइडन की बढ़ी हुई उम्र पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसे वह बदल नहीं सकते। इसी कारण बाइडन दुनियाभर में 80 से अधिक दौरे कर लोगों को ढलती उम्र के कारण कार्यक्षमता पर कोई असर नहीं पड़ने को लेकर आश्वस्त कर रहे हैं। सर्वेक्षण में 77% लोगों ने कहा कि उम्र के लिहाज से बाइडन अगले चार साल के कार्यकाल के लिए उतने प्रभावी नहीं होंगे। इसी तरह, ट्रंप समर्थक भी चाहते हैं कि बाइडन और ट्रंप दोनों राष्ट्रपति पद की दौड़ से हट जाएं और युवाओं को मौका मिले।

युवाओं को अधिक तरजीह
इस सर्वेक्षण से जो बात स्पष्ट तौर पर उभरकर सामने आई है, वह यह है कि अमेरिकी नागरिक शीर्ष पदों के लिए बजुर्ग के बजाय युवाओं को अधिक तरजीह देते हैं। खासकर 67% लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के एक निश्चित आयु में सेवानिवृत्त होने की जरूरत का समर्थन किया। 68% ने प्रतिनिधि सभा और सीनेट में सदस्यों के लिए आयु सीमा तय करने का समर्थन किया। 66% ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए  आयु सीमा निर्धारित करने की बात कही। सर्वेक्षण से पता चलता है कि सभी राजनीतिक दलों के ज्यादातर समर्थक एक युवा चेहरे को देखना चाहते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के लिए ‘भ्रष्ट’ शब्द का इस्तेमाल
सर्वेक्षण में सिर्फ 3 फीसदी ने ट्रंप के लिए ‘भ्रमित’ शब्द का इस्तेमाल किया और केवल एक प्रतिशत ने उन्हें ‘बूढ़ा’ बताया। अधिकतर लोगों ने ट्रंप के लिए ‘भ्रष्ट’ या ‘कुटिल’ शब्द (15 प्रतिशत), ‘बुरा’ और अन्य नकारात्मक शब्द (11 प्रतिशत), ‘झूठा’ और ‘बेईमान’ (8 प्रतिशत), ‘अच्छा’ और अन्य सकारात्मक टिप्पणियों (8 प्रतिशत) का इस्तेमाल किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news