अंतर्राष्ट्रीय मनोरंजन कंपनी सोनी एंटरटेनमेंट के देसी ऐप सोनी लिव की कामयाबी का बड़ा राज इस पर प्रसारित हुईं कहानियों का चुनाव रहा है। एप के शानदार दो साल पूरे होने पर इसके सितारे और संचालक एक छत के नीचे यहां मुंबई में मिले और इस दौरान एप की सर्वाधिक चर्चित सीरीज ‘स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी’ बनाने वाले हंसल मेहता ने जो कहा, उसे अगर नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो वालों ने भी सुना होगा तो इसी में आने वाले दिनों में ओटीटी की कामयाबी छुपी है। सितारों के पीछे भागते हुए नेटफ्लिक्स की हालत जगजाहिर हो चुकी है। प्राइम वीडियो भी इन दिनों सितारों के रेट्स बिगाड़ने में कसर नहीं छोड़ रहा। लेकिन हंसल मेहता साफ कहते हैं, ‘ओटीटी के लिए किसी बड़े स्टार की जरूरत नहीं होती। इसकी कामयाबी इसी में है कि ये नए स्टार बनाए। मैं अभिषेक बच्चन को लेकर ‘स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी’ बनाता तो शायद ये सीरीज सफल न होती, इसकी कामयाबी की वजह है एक नया चेहरा और एक नई कहानी।’