Search
Close this search box.

देसी कहानियों पर निर्देशकों का जोर, हंसल मेहता बोले, अभिषेक के साथ सफल नहीं होती ‘स्कैम’

Share:

Danish Khan, Sameer Nair, Hansal Mehta, Rajeev Masand, Ashwiny Iyer Tiwari, Rana Daggubati and Nikkhil Advani

अंतर्राष्ट्रीय मनोरंजन कंपनी सोनी एंटरटेनमेंट के देसी ऐप सोनी लिव की कामयाबी का बड़ा राज इस पर प्रसारित हुईं कहानियों का चुनाव रहा है। एप के शानदार दो साल पूरे होने पर इसके सितारे और संचालक एक छत के नीचे यहां मुंबई में मिले और इस दौरान एप की सर्वाधिक चर्चित सीरीज ‘स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी’ बनाने वाले हंसल मेहता ने जो कहा, उसे अगर नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो वालों ने भी सुना होगा तो इसी में आने वाले दिनों में ओटीटी की कामयाबी छुपी है। सितारों के पीछे भागते हुए नेटफ्लिक्स की हालत जगजाहिर हो चुकी है। प्राइम वीडियो भी इन दिनों सितारों के रेट्स बिगाड़ने में कसर नहीं छोड़ रहा। लेकिन हंसल मेहता साफ कहते हैं, ‘ओटीटी के लिए किसी बड़े स्टार की जरूरत नहीं होती। इसकी कामयाबी इसी में है कि ये नए स्टार बनाए। मैं अभिषेक बच्चन को लेकर ‘स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी’ बनाता तो शायद ये सीरीज सफल न होती, इसकी कामयाबी की वजह है एक नया चेहरा और एक नई कहानी।’

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news