कनाडा में लंबे समय से रह रहे भुलत्थ के गांव भदास निवासी एक युवक की कार में जिंदा जलने से मौत हो गई। कार में सवार होकर जा रहे युवक की ट्राले से टक्कर हो गई। इससे कार में आग लग गई।
कनाडा में लंबे समय से रह रहे भुलत्थ के गांव भदास निवासी एक युवक की कार में जिंदा जलने से मौत हो गई। कार में सवार होकर जा रहे युवक की ट्राले से टक्कर हो गई। इससे कार में आग लग गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय गुरशिंदर सिंह घोतड़ा मूल निवासी गांव भदास के तौर पर हुई है। रिश्तेदार शमशेर सिंह ने बताया कि गुरशिंदर सिंह कनाडा पुलिस में भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग हासिल करने के बाद 23 अगस्त को कार में सवार होकर घर वापस लौट रहा था, जहां ये हादसा हो गया।
इमरान ने पूछताछ में कूटनीतिक संदेश गुम होने की बात स्वीकारी
पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने अटक जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से गोपनीय दस्तावेज के गलत इस्तेमाल के मामले में सरकारी • गोपनीयता कानून के तहत पूछताछ की। इस दौरान इमरान ने गोपनीय कूटनीतिक संदेश (डिप्लोमेटिक केबल) गुम होने की बात स्वीकार की। पाकिस्तान तहरीक- ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान (70) को इसी महीने एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में तीन साल की सजा सुनाई है।
ब्रिटेन में कर्मियों का ब्योरा रखने वाली कंपनी में हैकरों की सेंध
लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस बल ने बताया कि हैकरों ने अधिकारियों व कर्मचारियों का ब्योरा रखने वाली एक कंपनी में सेंध लगा दी। इसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने शनिवार रात बताया कि उसके एक आपूर्तिकर्ता की आईटी प्रणाली में अनधिकृत पहुंच की जानकारी सामने आई है। हैकर अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम, रैंक, फोटो व पेरोल आदि की जानकारी तक पहुंच गए, लेकिन वे कर्मचारियों की निजी जानकारियां नहीं हासिल कर सके। इनमें पता, फ़ोन नंबर व वित्तीय ब्योरा आदि शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि वह कंपनी के साथ यह समझाने का प्रयास कर रही है कि क्या मेट्रोपोलिटन पुलिस से जुड़ी सूचनाओं का भी उल्लंघन हुआ है। मामले की जांच नेशनल क्राइम एजेंसी को सौंप दी गई है।” अधिकारियों के एक संगठन द मेट्रोपोलिटन पुलिस फेडरेशन ने कहा कि इस घटना से अतुलनीय चिंता व क्रोध पैदा हुआ है।
35 वर्षों तक गेम शो की मेजबानी करने वाले बॉब बार्कर का निधन
एमी अवार्ड विजेता गेम शो के मेजबान बॉब बार्कर का 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह मशहूर अमेरिकी टीवी गेम शो द प्राइस इज हट के साथ दशकों तक जुड़े रहे थे। बार्कर का नाम गेम शी की लगातार मेजबानी ‘करने और लाखों डॉलर नकद व पुरस्कार देने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है। प्राइस इज राइट की 35 वर्षों तक मेजबानी के बाद बार्कर ने जून 2007 में सेवानिवृत्ति का एलान किया था।
लादेन को मारने वाला पूर्व अमेरिकी कमांडर गिरफ्तार
पाकिस्तान के एबटाबाद में घुसकर आतंकी ओसामा बिन लादेन को मारने वाली पूर्व अमेरिकी नेवी सील के कमांडर रॉबर्ट जे ओ’नील को टेक्सास शहर में गिरफ्तार किया गया। नील पर. मारपीट व शराब पीकर अभद्र व्यवहार के कई मामले दर्ज हुए हैं। हालांकि, जेल रिकॉर्ड में सिर्फ मारपीट की बात कही गई है। नील की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही 7 लाख 88 हजार रुपये के बॉन्ड पर छोड़ दिया गया।