आज के समय में ये कौन नहीं चाहता कि उनकी त्वचा ग्लो करे और हमेशा चमकती रहे लेकिन दमकती त्वचा पाना आसान नहीं होता। इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। आज के वक्त में खासतौर पर लड़कियां अपनी ग्लोइंग त्वचा के लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं, पर कई बार इसका वैसा असर नहीं दिखता, जिसकी उम्मीद की जाती है। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को देखकर उनके जैसी त्वचा पाने की लालसा हर किसी के मन में पैदा होने लगती है।
दरअसल, कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिनकी त्वचा काफी ग्लो करती है। खास बात ये है कि इस त्वचा के लिए वो कोई महंगा प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करतीं। वो बस घरेलू नुस्खों पर भरोसा करती हैं। ऐसे में आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के ब्यूटी सीक्रेट बताने जा रहे हैं, कि वो किन नुस्खों को अपनाकर अपनी त्वचा का निखार बरकरार रखती हैं। ताकि आप भी उन्हीं के जैसी त्वचा पा सकें।
अपनी खूबसूरती से विदेशों में भी अपनी अलग पहचान बनाने वालीं प्रियंका चोपड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो महंगे ट्रीटमेंट की बजाए घर में बने हुए एक फेसपैक का इस्तेमाल ज्यादा करती हैं।

प्रियंका अपनी खूबसूरत त्वचा का निखार बरकरार रखने के लिए होल व्हीट फ्लोर, हल्दी, नींबू का रस, फुल क्रीम योगर्ट और रोज वाटर को अच्छे से मिलाकर पैक तैयार करती हैं। इस पैक को कुछ देर के लिए चेहरे पर लगाकर चेहरा साफ कर लेती हैं। इस पैक की मदद से उनकी त्वचा दमकती रहती है।

दीपिका की खूबसूरती का दीवाना तो हर कोई है। अपनी खूबसूरत त्वचा के लिए वो बेसन, दही, मलाई का पैक बनाकर चेहरे पर लगाती है। इसके इस्तेमाल ही उनकी त्वचा इतनी खिली-खिली रहती है।

अनन्या पांडे का चेहरा हर वक्त ग्लो करता है। अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए अनन्या 2 टेबलस्पून दही, हल्दी और हनी का पैक तैयार करती हैं। 15 मिनट के लिए इस पैक को चेहरे पर लगाकर धोने के बाद चेहरा खिल उठता है।

करीना की त्वचा को देखने के बाद तो हर कोई उनकी खूबसूरती का राज पूछता ही है। वो सैंडलवुड – 2 टेबलस्पून, विटामिन E – 2 ड्राप और थोड़ी सी हल्दी लेकर अक्सर पैक तैयार करती हैं और उसे अपने चेहरे पर लगाती हैं। यही उनकी खूबसूरत त्वचा का राज है।
