Search
Close this search box.

JEECUP UP Polytechnic 2023: राउंड 2 की काउंसलिंग के लिए च्वॉइस फिलिंग का आज आखिरी मौका, इस दिन आएगा रिजल्ट

Share:

JEECUP UP Polytechnic Counselling 2023: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के दूसरे राउंड की च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया चल रही है। आज च्वॉइस फिलिंग का आखिरी दिन है। नीचे पढ़िए दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब आएगा।

JEECUP UP Polytechnic Counselling Round 2 2023: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) यूपी पॉलिटेक्निक 2023 के चल रहे राउंड 2 के लिए विकल्प भरने की सुविधा आज बंद करने वाला है। जो भी उम्मीदवार किसी कारण से विकल्प नहीं भर पाए, वे आज हर हाल में इस प्रक्रिया को पूरा कर लें। जिन भी उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट – jeecup.admissions.nic.in पर जाकर सीट आवंटन परिणाम देख सकेंगे।

च्वॉइस फिलिंग के लिए आज तक का समय

काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, जो उम्मीदवार पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं, उनके पास अपने फ्लोट विकल्प को संशोधित करने के लिए आज तक का समय है। यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के दूसरे राउंड का रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार 28 से 30 अगस्त तक फ्रीज या फ्लोट विकल्प चुन सकेंगे। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी इसी दौरान आयोजित की जाएगी।

ऐसे डाउनलोड होगा रिजल्ट

नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके आप सीट अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं –

  • जेईईसीयूपी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट – jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • यहां ‘Round 2 Seat Allotment Result of JEECUP Counselling 2023’ नाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • अब आपको यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 2 सीट आवंटन स्टेटस दिख जाएगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

दूसरे राउंड की काउंसलिंग तिथियां

दूसरे राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग/फ्लोट विक्लप में बदलाव के लिए उम्मीदवारों के पास 23 अगस्त से लेकर आज तक का समय है। दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 27 अगस्त को आएगा। ऑनलाइन फ्रिज/फ्लोट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करने की प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगी। तीसरे राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग भी इसी दौरान होगी, जिसके बाद 31 अगस्त को तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news