भारत में जब भी कोई शुभ काम होता है तो महिलाएं मेहंदी लगाती है। यहां मेहंदी को शुभता का प्रतीक माना जाता है। चाहे शादी-विवाह हो या कोई त्यौहार, हर उम्र की महिला हाथ पैरों में मेहंदी रचाती है। मेहंदी को महिलाओं की श्रृंगार का सबसे जरूरी सामान बताया जाता है। एक समय था, जब मेहंदी लगाने के लिए पहले उसके पत्ते तोड़े जाते थे, फिर ताजी मेहंदी को पीस कर हाथों पर रचाया जाता था, पर अब समय बदल गया है।
अब बाजार में रेडीमेड मेहंदी के कोन उपलब्ध रहते हैं, जिसे कुछ रुपये में खरीद कर मेहंदी लगाई जा सकती है। इस कोन को खरीदना तो आसान है लेकिन इससे कई बार मेहंदी का रंग ज्यादा अच्छा नहीं चढ़ता। मेहंदी का डार्क रंग लाना चाहती हैं तो कोशिश करें कि मेहंदी को घर पर घोलकर तैयार करें। इसके साथ ही आप मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए दादी-नानी के बताए गए घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप अपनी मेहंदी का रंग डार्क कर सकती हैं।
चायपत्ती के पानी का करें इस्तेमाल
अगर आपकी मेहंदी घोलने जा रही हैं तो उसे सादे पानी सी बजाए चाय पत्ती के पानी में घोलें। इससे मेहंदी का रंग काफी डार्क आएगा। इसके लिए आपको पिसी हुई मेहंदी कम दामों में बाजार में मिल जाएगी।