Search
Close this search box.

भागवत ने दिया संघ के विस्तार का मंत्र, कहा- घर-घर पहुंचे विचारधारा और गांव-बस्ती में हों प्रचारक

Share:

संघ के विस्तार के लिए यह गुरुमंत्र क्षेत्रीय व प्रांत विस्तारकों को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने वृंदावन के केशवधाम में आयोजित दो दिवसीय बैठक में दिया।

घर-घर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा पहुंचे, लोगों में राष्ट्रवाद की भावना पैदा की जाए। यह तभी संभव होगा जब गांव-गांव, बस्ती-बस्ती में संघ की शाखाएं लगेंगी, विस्तारक बनाए जाएंगे और उनको युवाओं को संघ से जोड़ने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

संघ के विस्तार के लिए यह गुरुमंत्र क्षेत्रीय व प्रांत विस्तारकों को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने वृंदावन के केशवधाम में आयोजित दो दिवसीय बैठक में दिया।संघ को 2025 में 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ऐसे में संघ के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है। स्वर्ण शताब्दी समारोह को जोर-शोर से मनाने की तैयारियां चल रही हैं। इन्हीं तैयारियों की रणनीति बनाने को मोहन भागवत और सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले वृंदावन के केशव धाम में मंगलवार शाम को आए थे।

बुधवार और बृहस्पतिवार को छह सत्रों में पश्चिम क्षेत्र से उत्तराखंड, मेरठ और ब्रज प्रांत के प्रचारक व कार्यकारिणी, पूर्व क्षेत्र से गोरखपुर, अवध और काशी प्रांत के प्रचारक, कार्यकारिणी और दोनों क्षेत्रीय प्रचारक संग बैठक हुई।

इनको जिम्मेदारी दी गई है कि संघ का विस्तार किया जाए, गांव-गांव और बस्ती-बस्ती विस्तारक बनाए जाएं। शाखाएं आयोजित की जाएं। लोगों में हिंदुत्व की अलख जगाई जाए। राष्ट्रवाद के मुद्दों के प्रति जागरूक किया जाए।

साध्वी ऋतंभरा ने मोहन भागवत को बांधी राखी
वात्सल्य ग्राम की प्रमुख साध्वी ऋतंभरा ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। उनको राखी भी बांधी। कई मुद्दों पर उनके साथ चर्चा भी की। करीब 20 मिनट की यह मुलाकात रही।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई बैठक, रवाना हुए पदाधिकारी
आरएसएस की बैठक केशवधाम में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती। सुरक्षा का आलम यह रहा कि वृंदावन के होटलों में बाहर से आए लोगों पर भी निगाह रखी गई। बैठक के बाद बृहस्पतिवार शाम को संघ के सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों को रवाना हो गए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news