Sensex Opening Bell: गुरुवार को बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 355.75 (0.54%) अंकों की बढ़त के साथ 65,789.05 अंकों पर जबकि निफ्टी 106.75 (0.55%) मजबूत होकर 19,550.75 पर कारोबार करता दिखा।

भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन हरियाली दिख रही है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में खरीदारी दिखी। गुरुवार को बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 355.75 (0.54%) अंकों की बढ़त के साथ 65,789.05 अंकों पर जबकि निफ्टी 106.75 (0.55%) मजबूत होकर 19,550.75 पर कारोबार करता दिखा। बाजार की मजबूती में IT शेयरों का योगदान सबसे ज्यादा रहा। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, विप्रो समेत इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे। वहीं, जियो फाइनेंशियल के शेयरों में गुरुवार को लोअर सर्किट लगा, कंपनी के शेयरों के भाव गिरकर 215 रुपए के पास पहुंच गया।
हफ्ते के चाैथे कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
