

धारावाहिक ‘तुलसी धाम के लड्डू गोपाल’ में तुलसी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री अक्षिता मुदगल कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि इस किरदार को मैंने नहीं बल्कि नियति ने खुद मुझे चुना है। मैं आगरा शहर में पली-बढ़ी हूं और यह कहानी भी वहीं से जुड़ी है। जहां अक्सर हर मां अपने बेटे को लल्ला कहकर पुकारती हैं, जैसे मैया यशोदा अपने लड्डू गोपाल को बुलाती हैं। मेरा कान्हा से बहुत गहरा संबंध है। तुलसी की भक्ति से भरी यह यात्रा न सिर्फ लोगों का दिल जीतेगी, बल्कि लोगों को कृष्ण की कई बाल लीलाओं से भी अवगत कराएगी, जिसे देखना दर्शकों के लिए बहुत मनोरंजक होगा।’

शो में लड्डू गोपाल का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार हेत मकवाना कहते हैं, ‘मैं इस किरदार को निभा कर बहुत खुश हूं। मेरे द्वारा निभाए गए पिछले किरदारों की तुलना में यह किरदार बहुत अलग है। जब मैं लड्डू गोपाल के रूप में तैयार होता हूं, तो खुद को उनसे बहुत करीब महसूस करता हूं। यह एक अद्भुत एहसास है। मैं खुद को स्क्रीन पर लड्डू गोपाल के रूप में देखकर बहुत खुश हूं और लोगों की प्रतिक्रिया जानकार भी बहुत उत्साहित हूं।’

यह शो दर्शकों को आध्यात्मिकता की गहराई में लेकर जाता है। तुलसी, लड्डू गोपाल की समर्पित भक्त होने के नाते उनकी उपस्थिति को महसूस करने की दिव्य क्षमता रखने वाली एकमात्र भक्त है। लड्डू गोपाल दूसरों को नजर नहीं आते, लेकिन हर मोड़ पर अपनी भक्त के सारथी बनकर उनका मार्गदर्शक करते हैं और उनकी रक्षा करते हैं। इस शो का प्रसारण सोमवार से शनिवार रात 8 बजे शेमारू टीवी पर हो रहा है।
