बहनें राखी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए ट्रेंडी कपड़े पहनती हैं और उसी के हिसाब से मेकअप करती हैं। हर लड़की चाहती है कि वो रक्षाबंधन के दिन सबसे खूबसूरत दिखे। ऐसे में लड़कियां पार्लर भी जाती है। जो पार्लर नहीं जा पातीं, वो घर पर ही तैयार होती हैं। घर पर मेकअप करते वक्त अगर छोटी सी लापरवाही की जाए तो इससे आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। इसी के चलते आज हम आपको मेकअप से जुड़ी कुछ गलतियों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें जानकर सुधारने की जरूरत हैं

बहुत सी लड़कियां और महिलाएं पूरे चेहरे पर तो काफी अच्छे से मेकअप कर लेती हैं, लेकिन गले और कान के आसपास मेकअप करना भूल जाती हैं। ऐसे में उनके चेहरे के आसपास का एरिया अलग रंग का दिखता है। ऐसे में मेकअप करते वक्त गले को तो कतई ना भूलें।

समय के हिसाब से अब मेकअप करने का तरीका भी काफी हद तक बदल गया है। ऐसे में समय के अनुसार ही मेकअप करें। अगर आप मेकअप की शौकीन हैं तो समय के हिसाब से अपनी स्किल में बदलाव लाती रहें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपका लुक बिगड़ सकता है।

अगर आप फाउंडेशन को सीधा अपनी त्वचा पर लगाएंगी तो ये सही से ब्लेंड नहीं होगा। फाउंडेशन लगाने से पहले फेसक्रीम जरूर लगाना चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगी तो त्वचा पर मेकअप का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।

बदलते मौसम में ज्यादातर लोगों के होंठ काफी सूखने लगते हैं। ऐसे में अगर आप सूखे होंठों पर ही लिपस्टिक लगाएंगी तो ये दिखने में अच्छे नहीं लगेगी। ऐसे में लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम या लिप क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें।

हर किसी को मेकअप करने से पहले अपने स्किन टोन के बारे में सही से पता होना बेहद जरूरी होता है। स्किन टोन के आधार पर फाउंडेशन से लेकर, लिपस्टिक, आईशैडो आदि को चुना जाना चाहिए।
