Search
Close this search box.

रक्षाबंधन पर मेकअप करते समय ना करें ये गलतियां, वरना बिगड़ सकता है लुक

Share:

 हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का काफी ज्यादा महत्व है। ये त्योहार देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है। अगर बात करें इस साल की तो इस  साल राखी का त्योहार कई जगह 30 अगस्त और कई जगह 31 अगस्त को मनाया जाएगा। हर भाई-बहन के लिए ये दिन बेहद खास होता है। खासतौर पर हर बहन इस दिन के लिए काफी पहले से तैयारी शुरू कर देती हैं। इसी के चलते बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है।

बहनें राखी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए ट्रेंडी कपड़े पहनती हैं और उसी के हिसाब से मेकअप करती हैं। हर लड़की चाहती है कि वो रक्षाबंधन के दिन सबसे खूबसूरत दिखे। ऐसे में लड़कियां पार्लर भी जाती है। जो पार्लर नहीं जा पातीं, वो घर पर ही तैयार होती हैं। घर पर मेकअप करते वक्त अगर छोटी सी लापरवाही की जाए तो इससे आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। इसी के चलते आज हम आपको मेकअप से जुड़ी कुछ गलतियों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें जानकर सुधारने की जरूरत हैं

Raksha Bandhan 2023 avoid these makeup mistake on rakhi day

गले पर मेकअप ना करना

बहुत सी लड़कियां और महिलाएं पूरे चेहरे पर तो काफी अच्छे से मेकअप कर लेती हैं, लेकिन गले और कान के आसपास मेकअप करना भूल जाती हैं। ऐसे में उनके चेहरे के आसपास का एरिया अलग रंग का दिखता है। ऐसे में मेकअप करते वक्त गले को तो कतई ना भूलें।

अपग्रेड ना करना

समय के हिसाब से अब मेकअप करने का तरीका भी काफी हद तक बदल गया है। ऐसे में समय के अनुसार ही मेकअप करें। अगर आप मेकअप की शौकीन हैं तो समय के हिसाब से अपनी स्किल में बदलाव लाती रहें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपका लुक बिगड़ सकता है।

Raksha Bandhan 2023 avoid these makeup mistake on rakhi day

फाउंडेशन से पहले क्रीम ना लगाना

अगर आप फाउंडेशन को सीधा अपनी त्वचा पर लगाएंगी तो ये सही से ब्लेंड नहीं होगा। फाउंडेशन लगाने से पहले फेसक्रीम जरूर लगाना चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगी तो त्वचा पर मेकअप का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।

Raksha Bandhan 2023 avoid these makeup mistake on rakhi day

रूखें होंठों पर लिपस्टिक लगाना

बदलते मौसम में ज्यादातर लोगों के होंठ काफी सूखने लगते हैं। ऐसे में अगर आप सूखे होंठों पर ही लिपस्टिक लगाएंगी तो ये दिखने में अच्छे नहीं लगेगी। ऐसे में लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम या लिप क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news