डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में नया पोल सामने आया है। इसमें आंकड़ों के आधार पर मुझे सबसे आगे रखा है।
अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। ऐसे में रिपब्लिकन की इस सप्ताह होने वाली पहली वाद-विवाद में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल नहीं होंगे। उनका कहना है कि लोग पहले से ही जानते हैं कि वह कौन हैं।
जनता जानती है…
उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि मैं कौन हूं। मैंने राष्ट्रपति होने के दौरान बहुत कुछ किया है। ऊर्जा स्वतंत्रता, मजबूत सीमाएं और सेना, अब तक की सबसे बड़ी कर और विनियमन कटौती, इतिहास की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था और भी बहुत कुछ के साथ मेरा राष्ट्रपति होना सफल रहा। उन्होंने कहा कि जनता जानती है सबकुछ, इसलिए मैं बहस नहीं करूंगा।
ले सकते हैं भाग!
हालांकि, ट्रंप के एक सलाहकार का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति वाद-विवाद का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इसपर वह अभी भी फैसला कर सकते हैं।
यह भी एक वजह
वाद-विवाद की दूसरी बैठक रीगन लाइब्रेरी में होनी है। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि ट्रंप यहां बहस नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने इस बात की नाराजगी निजी बातचीत में जाहिर की है। उनका कहना है कि उन्हें कार्यक्रम स्थल पर बोलने के लिए कभी भी आमंत्रित नहीं किया गया है। इसके लिए उन्होंने कुछ हद तक न्यासी बोर्ड के फ्रेड रयान को दोषी ठहराया है।
मैकडेनियल को उम्मीद
ट्रंप द्वारा रविवार को पोस्ट किए जाने से कुछ घंटे पहले, आरएनसी अध्यक्ष रोना मैकडेनियल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति ट्रंप आएंगे। मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अमेरिकी लोग सभी उम्मीदवारों की बात सुनें।