वित्तीय मंत्रालय ने बताया, जन धन खातों में कुल जमा राशि 2.03 लाख रुपये से अधिक है, जबकि इन खातों से लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड मुफ्त में जारी किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंचने को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया है। उन्होंने इस उपलब्धि की जमकर सराहना भी की। जनधन खातों में आधे से ज्यादा महिलाओं के खातें शामिल है।
उन्होंने एक्स पर कहा, ‘यह देखकर खुशी होती है कि इनमें आधे से अधिक खाते महिलाओं के हैं। केंद्रीय वित्तीय मंत्री ने कहा कि देश में जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच चुका है, जिसमें से 56 फीसदी अकाउंट महिलाओं के हैं।’ उन्होंने बताया कि 67 फीसदी अकाउंट ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों में खोले गए हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यह देखकर खुशी हो रही है कि इनमें से आधे अकाउंट नारी शक्ति का है। 67 फीसदी अकाउंट ग्रामीण इलाकों में खोले गए हैं। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि वित्तीय समावेशन का लाभ हमारे देश के हर कोने तक पहुंचे।’
वित्तीय मंत्रालय ने बताया, ‘जन धन खातों में कुल जमा राशि 2.03 लाख रुपये से अधिक है, जबकि इन खातों से लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड मुफ्त में जारी किए गए हैं।’ मोदी सरकारी ने साल 2014 में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को लागू किया था। इसका एकमात्र उद्देश्य कई वित्तीय सेवाओं को गरीबों के लिए सुलभ बनाना था