आगामी वनडे विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम को मजबूती मिली है। स्टार ऑलराउंडर और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट वापस ले लिया है। 18 जुलाई, 2022 को स्टोक्स ने वनडे से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। करीब 13 महीने बाद एक बार फिर उनकी वनडे क्रिकेट में वापसी हुई है। स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। इससे उन्हें विश्व कप की तैयारी करने में मदद मिलेगी।
इस महीने के आखिरी में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरान दोनों टीमें चार मैचों की टी20 सीरीज और फिर चार मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। 30 अगस्त से टी20 सीरीज और आठ सितंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। स्टोक्स ने पिछला वनडे 19 जुलाई 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे खेला था।
इंग्लैंड की टीम मौजूदा विश्व चैंपियन
इंग्लैंड की टीम मौजूदा समय में वनडे और टी20 चैंपियन है। 2019 में पिछले वनडे विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। तब इंग्लिश टीम को खिताब जिताने में स्टोक्स की अहम भूमिका रही थी। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में नाबाद रहे थे। फाइनल मैच में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इसके बाद जब इंग्लिश टीम 2022 में टीम टी20 चैंपियन बनी थी, तब भी स्टोक्स ही उस मैच के हीरो रहे थे। ऐसे में उनकी वनडे सेटअप में वापसी से इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत हो गई है।
इंग्लैंड के मुख्य चयनकर्ता ने क्या कहा?
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की प्रेस रिलीज में कहा गया है- बेन स्टोक्स वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने के अपने फैसले को पलटने के बाद इंग्लैंड की पुरुष वनडे टीम में लौट आए हैं, जबकि अनकैप्ड सरे तेज गस एटकिंसन को 15-खिलाड़ियों की वनडे और टी20, दोनों टीमों में शामिल किया गया है। स्टोक्स के सेलेक्शन पर नेशनल चीफ सेलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा- मुझे विश्वास है कि स्टोक्स की वापसी से सभी क्रिकेट फैंस खुश होंगे। उनके आने से हमारी टीम में न सिर्फ क्वालिटी आई बल्कि लीडरशिप में भी टीम को मजबूती मिलेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
वनडे: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।
वनडे: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।
टी20: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, डेविड मलान, आदिल रशीद, जोश टंग, जॉन टर्नर, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, ल्यूक वुड, विल जैक्स।
न्यूजीलैंड का इंग्लैंड दौरा
- 30 अगस्त: पहला टी20 (चेस्टर ली स्ट्रीट)
- एक सितंबर: दूसरा टी20 (मैनचेस्टर)
- तीन सितंबर: तीसरा टी20 (बर्मिंघम)
- पांच सितंबर: चौथा टी20 (नॉटिंघम)
- आठ सितंबर: पहला वनडे (कार्डिफ)
- 10 सितंबर: दूसरा वनडे (साउथैम्पटन)
- 13 सितंबर: तीसरा वनडे (लंदन)
- 15 सितंबर: चौथा वनडे (लंदन)
स्टोक्स का करियर
स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए अब तक 97 टेस्ट, 105 वनडे और 43 टी20 खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 6117 रन और 197 विकेट, वनडे में 2924 रन और 74 विकेट और टी20 585 रन और 26 विकेट हैं। स्टोक्स ने 2019 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 465 रन बनाए थे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्टोक्स वनडे में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जररूत पड़ी तो वह मध्यक्रम में स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर खेलेंगे। वह अभी गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे में एक बैटर के रूप में वह खेल सकते हैं।
आईपीएल से दूर रह सकते हैं बेन स्टोक्स
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बात सामने आई थी कि वह अगर वनडे विश्व कप खेलते हैं तो अगले साल होने वाले आईपीएल से दूर रह सकते हैं। आईपीएल में स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, वह इस साल चोटिल होने की वजह से कुछ ही मैच खेल पाए थे। अब सवाल यह उठता है कि वर्ल्ड कप तो अभी है, लेकिन स्टोक्स अगले साल के आईपीएल से क्यों दूर रहना चाहते हैं? रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल इंग्लैंड को भारत का दौरा करना है और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी को होगी और यह मार्च में खत्म होगा। ऐसे में वह सीएसके के 16 करोड़ के भारी-भरकम पैसे को वर्कलोड की वजह से ठुकराने को भी तैयार हैं। अगर स्टोक्स मई के अंत तक दो महीने आईपीएल खेलते हैं, तो उन्हें करीब पांच महीने भारत में बिताना होगा, जो उनके लिए संभव नहीं होगा।
घुटने की सर्जरी कराएंगे बेन स्टोक्स
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स को घुटने की भी सर्जरी करानी है और उन्हें लगता है कि आईपीएल विंडो इसके लिए सबसे अच्छा समय होगा। आईपीएल के समय को स्टोक्स रिहैब के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स को घुटने की भी सर्जरी करानी है और उन्हें लगता है कि आईपीएल विंडो इसके लिए सबसे अच्छा समय होगा। आईपीएल के समय को स्टोक्स रिहैब के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं।