Search
Close this search box.

पासमांदा मुसलमान भारत के अभिन्न अंग :::: ओम प्रकाश श्रीवास्तव

Share:

भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के नेतृत्व मैं स्वतंत्रता दिवस / वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम गरीब व पसमांदा मुस्लिम समाज के बीच में झंडारोहण का कार्यक्रम प्रांत भर के जिलों में आयोजित किया गया भारतीय जनता पार्टी विभाग व प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव  द्वारा काशीराम आवास योजना झलवा स्थित बस्ती में झंडारोहण के अवसर पर कहा कि आजादी हमें संघर्ष त्याग बलिदान के बल पर प्राप्त हुई आज यहां पर जितने लोग उपस्थित हैं

उसमें से कोई भी संभवत आजादी से पहले के नहीं दिखाई दे रहे हैं आज इस प्रांगण में बच्चों का उत्साह और युवाओं में जज्बा देश भक्ति को देखकर मन प्रफुल्लित हो गया आजादी की लड़ाई के लिए मां ने अपने बच्चों को राष्ट्र को समर्पित किया अशफ़ाकउल्ला खान चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह राजगुरु के बलिदानों की बहुत बड़ी श्रृंखला है

जिसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता अहिंसात्मक रूप से आजादी की लड़ाई गांधी जी ने लड़ी वही प्रतिभा और ज्ञान के धनी नेताजी के रूप में विख्यात सुभाष चंद्र बोस ने विदेशी भूमि से भारत को आजाद करने के लिए एक सेना का गठन किया तब हमें आजादी प्राप्त हो सकी प्रधानमंत्री मोदी  द्वारा लाल किले से आज का भाषण सभी को सुनना चाहिए गरीब व पसमांदा मुस्लिम को बिना भेदभाव के जनधन का खाता गैस कनेक्शन श्रमिक कार्ड गरीबों को घर आयुष्मान कार्ड गरीबों को राशन आत्मनिर्भर भरने के लिए मुद्रा लोन बिना गारंटी के सरकार दे रही है

आज जन्उपयोगी जनसाधारण के लिए प्रदेश और केंद्र की सरकार योजनाएं बनाकर क्रियान्वित कर रही हैं आज से 9 साल पहले प्रयाग की हालत क्या थी आज आपको चौतरफा विकास क्षेत्र में दिखाई दे रहा होगा यह विकास करने वाली सरकार है और आप के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है हमें अपने जीवन में वृक्ष अवश्य लगनी चाहिए हम चाहे जिस धर्म के मानने वाले हो अंतिम यात्रा व जीवन भर प्रचूर ऑक्सीजन हमें मिले इसलिए पौधारोपण अवश्य करें आज गुड़हल आम अमरूद नीम का पौधा प्रयागम शिक्षा व समाज सेवा संस्थान के सहयोग से कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए संस्था के सभी सदस्यों को बधाई दिया कार्यक्रम का शुरुआत सर्वप्रथम भारत माता के चित्र व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया झंडारोहण के पश्चात राष्ट्रगान अतिथि को बैच लगाकर बुके भेट इस अवसर पर रजनीकांत श्रीवास्तव प्रांत सह संयोजक रीना मैडम पवन श्रीवास्तव
अनीस अंसारी नेम बाबू अनवर अली मोहम्मद गुफरान मोहम्मद शानू मोहम्मद इमरान भैरव लाल अमन राजकुमारी गोलू लवलेश अशोक काजल सिंह ने संचालन किया

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news