पुलिस ने जांच के दौरान निकोल को पास के ही एक रेस्तरां के बाहर पकड़ लिया। इस दौरान उसके पैर नंगे थे और अस्त-व्यस्त अवस्था में थी। पुलिस ने पूछताछ की तो महिला अनजान बनने की कोशिश कर रही थी। उसका कहना था कि वह बेघर है।
अमेरिका में 79 वर्ष के वृद्ध की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वृद्ध की हत्या करने वाली कोई और नहीं बल्कि उसकी रूममेट ही थी। थाने में पूछताछ के दौरान महिला ने डीएनए सबूत छिपाने के लिए खुद पर ड्यू छिड़क उड़ेल लिया था।
अमेरिका की मीडिया के अनुसार, महिला ने वृद्ध की हत्या करने के बाद सबूत छिपाने की कोशिश की। उसने अपने ही घर में आग लगा दी और घटनास्थल से भी भाग गई। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने दमकल को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने वहां पहुंचकर आग बुझाई तो उन्हें एक शव जमीन पर पड़ा मिला। मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक के सिर के पीछे चोट के गंभीर निशान हैं। उसके शरीर पर चाकू के हमलों के कई निशान भी मिले हैं।
मकान मालिक ने महिला के बारे में दी जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल के आधार पर पुलिस को यह तो समझ आ चुका था कि यह मौत नहीं हत्या है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मृतक के मकान मालिक ने बताया कि वृद्ध के साथ निकोल मैक्स (35) नाम की एक महिला भी रहती थी, जो अबतक नहीं मिली है। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को एक चाकू और दो मोबइल मिले, जिसे उन्होंने जब्त कर लिया। दीवारों पर भी खून के छीटें पाए गए थे।
ड्यू छिड़कने के बाद भी डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव
पुलिस ने जांच के दौरान निकोल को पास के ही एक रेस्तरां के बाहर पकड़ लिया। इस दौरान उसके पैर नंगे थे और अस्त-व्यस्त अवस्था में थी। पुलिस ने पूछताछ की तो महिला अनजान बनने की कोशिश कर रही थी। उसका कहना था कि वह बेघर है। वह पुलिस के सवालों से बचते हुए विरोधाभासी बयान दे रही थी, जिस वजह से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने महिला को बताया कि उनके पास वारंट है। उन्हें उसका डीएनए चाहिए। इस बात से घबराई महिला ने माउंटेन ड्यू की मांग की। ड्यू पीते वक्त महिला ने खुद अपने शरीर और बालों में कोल्डड्रिंक उड़ेल लिया। हालांकि, रिपोर्ट में मृतक के पास पड़े चाकू से महिला का डीएनए मैच हो गया।