Search
Close this search box.

जहां जंगल की आग ने ले ली 99 लोगों की जान, उस जगह का नाम ही भूल गए बाइडन, बुलाने लगे ‘वह बड़ा द्वीप’

Share:

हवाई स्थित माउई के जंगलों में पिछले हफ्ते से ही भीषण आग लगी है। इस आग को अमेरिका के 100 वर्षों के इतिहास में सबसे भीषण आग करार दिया गया है, जिसकी चपेट में आकर 99 लोगों की जान जा चुकी है।

पत्रकारों के सवालों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बार गोलमोल या भटके हुए जवाब देने की वजह से विपक्ष के निशाने पर रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है अमेरिकी राज्य हवाई के माउई स्थित जंगलों में लगी आग, जहां अब तक 99 लोगों की जान जा चुकी है। इस आग को लेकर कोई बयान न देने और घटना के दौरान ही छुट्टी मनाने की खबरों के बीच पहले ही चौतरफा घिरे बाइडन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में माउई का नाम भूल जाने की वजह से फिर निशाने पर हैं।

क्यों लोगों के निशाने पर हैं जो बाइडन?
दरअसल, हवाई स्थित माउई के जंगलों में पिछले हफ्ते से ही भीषण आग लगी है। इस आग को अमेरिका के 100 वर्षों के इतिहास में सबसे भीषण आग करार दिया गया है, जिसकी चपेट में आकर 99 लोगों की जान जा चुकी है। इसे लेकर राष्ट्रपति बाइडन का यह पहला बयान था। इससे पहले रविवार को ही बाइडन को बीच पर छुट्टी मनाते देखा गया था। एक मौके पर जब हवाई की आग को लेकर पत्रकारों ने बाइडन से सवाल पूछा तो उन्होंने ‘नो कमेंट’ कहकर इसे टाल दिया। इसके बाद से ही वे देशभर में लोगों के निशाने पर आ गए थे।

 

अब किस बात पर घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति?
विस्कॉन्सिन के मिलवाउकी में अपनी सरकार के आर्थिक एजेंडे पर बोलने के बाद बाइडन ने अतिरिक्त समय निकालकर हवाई की आग के बारे में बात की। हालांकि, इस दौरान वह कई मौकों पर आग की चपेट में आए माउई का नाम ही भूल गए। बाइडन ने कहा, “सेना के हेलीकॉप्टर उस ‘बड़े द्वीप’ पर आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हैं, क्योंकि ‘बड़े द्वीप’ पर अभी भी आग भड़क रही है।” गौरतलब है कि हवाई को ‘बड़ा द्वीप’ भी बुलाया जाता है। हालांकि, बाइडन ने इस दौरान माउई का जिक्र तक नहीं किया और सिर्फ हवाई राज्य बोलते रहे।

बाइडन ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी जिल जितनी जल्दी हो सकेगा हवाई के दौरे पर जाएंगे। इसके लिए हम राज्य के गवर्नर से बात कर रहे हैं। लेकिन मैं किसी आपदा को खत्म करने के रास्ते में नहीं आना चाहता। मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि उन्हें आपदा से निपटने के लिए वह सब मिले, जिसकी उन्हें जरूरत है। अपने भाषण के दौरान बाइडन ने हवाई दौरे की कोई तय तारीख नहीं बताई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news