प्लेन, रिप्ड और फ्लेयर जींस
जींस को आप किसी टॉप के साथ पहनकर आकर्षक दिख सकती हैं। आप एक ही जींस से अलग-अलग तरह का लुक पा सकती हैं। इसके लिए आप गहरे रंग की जींस के साथ हल्के या पेस्टल कलर की शर्ट पहन सकती हैं। प्रिंटेड टॉप को ब्लू जींस के साथ पेयर करने के बारे में सोच रही हैं तो आपको इसके साथ प्लेन ब्लू जींस पहननी चाहिए। इस तरह तैयार होकर आप बहुत ही कूल और स्टाइलिश लगेंगी।
लुक को कंप्लीट करने के लिए आप इसके साथ स्नीकर या फिर हाई हील्स भी पहन सकती हैं। रिप्ड जींस को आप सिंपल क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर काफी कूल लगेंगी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप स्पोर्ट्स शू या स्नीकर शूज पेयर कर सकती हैं। अगला नाम आता है फ्लेयर जींस का। इसको आप कॉर्लर क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं। यह कॉम्बिनेशन आपको स्मार्ट लुक देगा। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप स्पोर्ट्स शूज या स्नीकर पेयर कर सकती हैं।
कॉटन, कश्मीरी, रेशम स्कार्फ
जींस या ट्राउजर को आकर्षक लुक देने के लिए आप स्कार्फ या स्टोल को कई अलग-अलग तरीकों से पहनकर नया लुक पा सकती हैं। आप क्लासिक लूप स्टाइल या फिर अन्य प्रचलित तरीकों को अपनाकर भी नया लुक पा सकती हैं। कॉटन, कश्मीरी, रेशम, लिनन या शिफॉन के स्कार्फ को आप आकर्षक तरीके से पहन सकती हैं। फ्लोरल स्कार्फ को आप प्लेन टॉप या शर्ट के साथ पहन सकती हैं। यह आपको मॉडर्न और स्टाइलिश दिखाएगा।
आस्तीन को आधा मोड़कर
कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए शॉर्ट या एथेनिक स्कर्ट पहनना भी एक अच्छा विकल्प होता है। यह आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा। बेहतरीन इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए स्कर्ट को अच्छी टी-शर्ट के साथ मैच करके पहनें और साथ ही टी-शर्ट की आस्तीन को आधा मोड़कर नया लुक हासिल करें। इसके अलावा आप चाहें तो स्कर्ट को शॉर्ट कुर्ते या ट्यूनिक के साथ भी पहन सकती हैं। लुक को पूरा करने के लिए आप जूती और सिंपल ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को ट्राई कर सकती हैं।
फुल स्लीव या स्लीवलेस
अगर आप शर्ट पहनने की शौकीन हैं तो प्लेन व्हाइट शर्ट को ब्लू जींस या ट्राउजर के साथ पहन सकती हैं। नया लुक पाने के लिए ओवर साइज शर्ट को ट्राई करें। फुल स्लीव या स्लीवलेस शर्ट, दोनों आपको आकर्षक दिखाने में मदद करेंगी। इनको पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप बेली शूज या हील्स पहन सकती हैं, साथ में ओपन हेयर और लाइट मेकअप आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे। अगर आप प्रोफेशनल लुक चाहती हैं तो फुल बटन डाउन कॉलर वाली शर्ट ट्राई करें।
फुटवेयर भी है खास
पैरों की बात करें तो आप हमेशा आरामदायक और आकर्षक फुटवेयर को ही पहनना चाहेंगी। आप चाहें कितना भी अच्छा ड्रेसअप कर लें, लेकिन पैरों में अच्छा फुटवेयर न पहना हो तो इससे आपका लुक बिगड़ सकता है। हील्स हमेशा से कॉलेज गोइंग गर्ल्स की पहली पसंद रही हैं, वहीं फ्लैट फुटवेयर का क्रेज भी उनमें काफी रहता है।
फ्लैट फुटवेयर बेहतरीन लुक देने के साथ ही काफी कंफर्टेबल भी होते हैं। आप फंकी और कलरफुल बूट और स्नीकर्स भी ट्राई कर सकती हैं। आपके जूतों के संग्रह में राइडिंग बूट्स, स्नीकर्स, हाई हील्स, बैली, फ्लैट्स और वेजेज होने चाहिए।