आरबीआई ने रेपो दर में तीसरी बार भी बदलाव नहीं किया है। इसके बावजूद बैंकों ने कर्ज महंगा करना जारी रखा है। शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक व बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कर्ज की दरें बढ़ा दीं। पिछले हफ्ते एचडीएफसी सहित चार बैंकों ने कर्ज महंगा किया था।
केनरा बैंक: एक साल के कर्ज पर 0.05% दर बढ़ाकर 8.70 फीसदी कर दिया है। नई दर 12 अगस्त से लागू होगी। इस बैक ने जून में दरों में कोई इजाफा नहीं किया था, पर अब इसने भी कर्ज महंगा कर दिया है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र: एक साल के कर्ज पर ब्याज 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.60%कर दिया है। नई दर 10 अगस्त से लागू होगी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बताया कि इसकी 6 माह की दर 8.50% जबकि तीन महीने की दर 8.30 फीसदी रहेगी।
एक्सिस बैंक : एफडी पर ज्यादा ब्याज
इस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दर बढ़ा दी है। बैंक ने शुक्रवार को बताया, दो करोड़ रुपये से कम के जमा पर अब 0.15 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। नई दर 11 अगस्त से लागू होगी।
पिछले हफ्ते चार बैंकों ने बढ़ाई थी कर्ज की दर
पिछले हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक ने सभी अवधि के कर्ज को 0.05% महंगा किया था। पंजाब नेशनल बैंक ने चुनिंदा अवधि पर दरें बढ़ाई थी। बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल का कर्ज महंगा कर 8.70% कर दिया था। एचडीएफसी बैंक ने भी कर्ज की दरों को बढ़ा दिया था। पिछले साल मई से लेकर इस साल फरवरी तक रेपो दर में 2.5% की वृद्धि हुई थी।
कीमतें थामने को स्टॉक से प्याज बेचेगी सरकार
आसमान छूती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने बफर स्टॉक से प्याज बेचने की शुक्रवार को घोषणा की। यह कदम अक्तूबर से नई फसल की आवक शुरू होने से पहले महंगाई से आम लोगों को राहत देने के मकसद से उठाया गया है। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, हम तत्काल प्रभाव से बफर स्टॉक से प्याज जारी करेंगे। सरकार इसके लिए कई विकल्प तलाश रही है। इनमें ई-नीलामी, ई-कॉमर्स के साथ राज्यों के जरिये उनकी उपभोक्ता सहकारी समितियों व खुदरा दुकानों से रियायती दरों पर बिक्री शामिल है। उन्होंने कहा, नैफेड व नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ 10 अगस्त को हुई चर्चा के बाद प्याज के निपटान के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया गया। सरकार ने आपात स्थिति से निपटने के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत 3 लाख टन प्याज रखा है। कम आपूर्ति वाले सीजन में दाम बढ़ने पर सरकार इसे जारी करती है।
अब मामूली बढ़ रहे खुदरा दाम
उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक, बफर स्टॉक के प्याज ने ग्राहकों को सस्ती कीमत पर प्याज उपलब्ध कराने और मूल्य स्थिरता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। सरकार के अनुसार, प्याज के दाम अब मामूली बढ़ रहे हैं। 10 अगस्त को प्याज की अखिल भारतीय खुदरा कीमत 27.90 रुपये प्रति किलो थी, जो एक साल पहले की समान अवधि से दो रुपये अधिक है।
सेबी ने ग्राहकों के लिए सरल की केवाईसी प्रक्रिया
प्रतिभूति बाजार में लेनदेन को आसान बनाने के लिए सेबी ने केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाया है। इसने कहा, केवाईसी पंजीकरण एजेंसियों (केआरए) में जोखिम प्रबंधन ढांचे को तर्कसंगत बनाया जाएगा। केआरए केवाईसी रिकॉर्ड मिलने के दो दिनों के भीतर ग्राहकों के पैन, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और पते आदि सत्यापित करेगा। जिन ग्राहकों का केवाईसी आधार के अलावा वैध दस्तावेजों के आधार पर पूरा हो चुका है, उनका केवाईसी 1 सितंबर, 2023 से 90 दिनों के भीतर सत्यापित होगा। केवाईसी प्रक्रिया पूरी होते ही बिचौलियों के साथ खाता खोलने और बाजार में लेनदेन की मंजूरी मिलेगी।