Search
Close this search box.

इस हरियाली तीज बालों को करें ऐसे स्टाइल, आप पर से नहीं हटेगी पति की नजर

Share:

हरियाली तीज का त्योहार हर विवाहित महिला के लिए बेहद अहम होता है। इस दिन महिलाएं खूब सज-संवर कर महादेव और माता गौरी की पूजा करती हैं। सभी विवाहित महिलाएं इस खास दिन भोलेनाथ और मां गौरी से अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं। इस साल हरियाली तीज का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन इसकी तैयारी के लिए महिलाएं अभी से बाजार में जमकर शॉपिंग कर रही हैं। इसी खास दिन को और खास बनाने के लिए महिलाएं ज्यादातर साड़ी और सूट खरीदती हैं और पूरा सोलह श्रृंगार करके तैयार होती है।

किसी भी त्योहार के लिए कपड़ों का चयन करना तो आसान होता है, मुश्किल आती है कपड़ों के हिसाब से मेकअप और हेयर स्टाइल बनाने में। महिलाओं की इसी परेशानी को देखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे, जिन्हें बनाना बेहद आसान है। आप अगर साड़ी या सूट के साथ इन हेयर स्टाइल को बनाएंगी तो आपका लुक सबसे खूबसूरत दिखेगा।

Hariyali Teej 2023 simple and easy hair style for hariyali teej
मेसी पोनीटेल

हर उम्र की महिला को ये हेयर स्टाइल सबसे आसान और कंफर्टेबल लगता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी। हेयर स्टाइल बनाने के लिए बस बालों को हल्का कर्ल करके पोनीटेल बनानी है। इस हेयर स्टाइल में आगे जुल्फों को निकालना ना भूलें।

Hariyali Teej 2023 simple and easy hair style for hariyali teej

स्लीक बन

गर्मियों के मौसम में स्लीक बन सबसे सही विकल्प लगता है। साड़ी और सूट में ये हेयर स्टाइल काफी प्यारा लगता है। अगर आपका माथा कम चौड़ा है तो आप इस हेयर स्टाइल को बना सकती हैं।

Hariyali Teej 2023 simple and easy hair style for hariyali teej

वेवी हेयर

अगर आप अपने बालों को खुला रखना चाहती हैं तो इस तरह से बालों को वेव स्टाइल में कर्ल करें। इसके बाद साइड की मांग निकाल बालों को स्टाइल करें।

Hariyali Teej 2023 simple and easy hair style for hariyali teej

जूड़े मे लगाएं गजरा

आप चाहें तो अपने बालों में स्लीक बन बनाकर उसमें गजरा लगा सकती हैं। सुहागिन महिलाओं के बालों में गजरा बेहद खूबसूरत दिखता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news