हरियाली तीज का त्योहार हर विवाहित महिला के लिए बेहद अहम होता है। इस दिन महिलाएं खूब सज-संवर कर महादेव और माता गौरी की पूजा करती हैं। सभी विवाहित महिलाएं इस खास दिन भोलेनाथ और मां गौरी से अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं। इस साल हरियाली तीज का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन इसकी तैयारी के लिए महिलाएं अभी से बाजार में जमकर शॉपिंग कर रही हैं। इसी खास दिन को और खास बनाने के लिए महिलाएं ज्यादातर साड़ी और सूट खरीदती हैं और पूरा सोलह श्रृंगार करके तैयार होती है।
किसी भी त्योहार के लिए कपड़ों का चयन करना तो आसान होता है, मुश्किल आती है कपड़ों के हिसाब से मेकअप और हेयर स्टाइल बनाने में। महिलाओं की इसी परेशानी को देखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे, जिन्हें बनाना बेहद आसान है। आप अगर साड़ी या सूट के साथ इन हेयर स्टाइल को बनाएंगी तो आपका लुक सबसे खूबसूरत दिखेगा।
मेसी पोनीटेल
हर उम्र की महिला को ये हेयर स्टाइल सबसे आसान और कंफर्टेबल लगता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी। हेयर स्टाइल बनाने के लिए बस बालों को हल्का कर्ल करके पोनीटेल बनानी है। इस हेयर स्टाइल में आगे जुल्फों को निकालना ना भूलें।
स्लीक बन
गर्मियों के मौसम में स्लीक बन सबसे सही विकल्प लगता है। साड़ी और सूट में ये हेयर स्टाइल काफी प्यारा लगता है। अगर आपका माथा कम चौड़ा है तो आप इस हेयर स्टाइल को बना सकती हैं।
वेवी हेयर
अगर आप अपने बालों को खुला रखना चाहती हैं तो इस तरह से बालों को वेव स्टाइल में कर्ल करें। इसके बाद साइड की मांग निकाल बालों को स्टाइल करें।
जूड़े मे लगाएं गजरा
आप चाहें तो अपने बालों में स्लीक बन बनाकर उसमें गजरा लगा सकती हैं। सुहागिन महिलाओं के बालों में गजरा बेहद खूबसूरत दिखता है।