अपनी नवीनतम उपलब्धियों से दुनिया का अग्रणी कौशल तकनीकी स्टार्टअप एक्सपर्ट्रोन्स पेशेवर दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है। एक्सपर्ट्रोन्स के फंडिंग राउंड में अमर उजाला की भी भागीदारी है। आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र जतिन सोलंकी और विवेक गुप्ता द्वारा 2019 में स्थापित, एक्सपर्ट्रोन्स का उद्देश्य लाखों महत्वाकांक्षी पेशेवरों को उनके सपनों को हासिल करने के लिए सशक्त बनाना है। फंडिंग हासिल करने के अलावा, एक्सपर्ट्रोन्स ने आयुष बंसल द्वारा स्थापित अपस्किलिंग कंपनी फॉक्समुला के अधिग्रहण की घोषणा की।
एक्सपर्ट्रोन्स के सह-संस्थापक जतिन सोलंकी ने कहा, कई प्रतिभाशाली लोग कॅरिअर में सफलता के मंत्र तक नहीं पहुंच पाते हैं और ये विशेष वर्ग के लोगों तक ही सिमट कर रह जाते हैं। हमारा मानना है कि हर व्यक्ति सफलता के लिए उचित अवसर का हकदार है। इसी लक्ष्य के साथ हम कॅरिअर और जॉब्स मार्केट की इन विषमताओं को पाटने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसे में हमारी यात्रा ऐसे लोगों को सफलता के मंत्र पहुंचाने के इरादे से शुरू हुई।
सह-संस्थापक विवेक गुप्ता कहते हैं, हमारा लक्ष्य दुनिया भर में एक अरब से अधिक पेशेवरों को उनके कॅरिअर के लिए सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध कराना है। हालिया फंडिंग का उपयोग प्रोडक्ट डेवलपमेंट, एसईओ इनिशिएटिव और समग्र विकास के लिए किया जाएगा, जिससे एक्सपर्ट्रोन वैश्विक स्तर पर अधिक पेशेवरों तक पहुंच सकेगा। एक्सपर्ट्रोन्स ई एंड आईसीटी अकादमी आईआईटी गुवाहाटी, ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क और ई एंड आईसीटी एनआईटी पटना के अलावा कोटक महिंद्रा और आपूर्ति शृंखला प्रबंधन में डेल्हीवरी जैसी शीर्ष कंपनियों के सहयोग से रोजगारोन्मुख कार्यक्रम पेश कर रहा है। इनमें प्रो एमबीए-बीएफएसआई में एआईसीटीई द्वारा स्वीकृत पीजीडीएम, एडवांस्ड सर्टिफिकेशन आदि शामिल हैं।
फॉक्समुला के आयुष बंसल ने कहा, एक्सपर्ट्रोन्स और फॉक्समुला के बीच तालमेल के काफी अच्छे परिणाम निकलेंगे। यह हमारी यात्रा में एक रोमांचक अध्याय को चिह्नित करता है और मील का पत्थर साबित होगा। जतिन ने कहा, फॉक्समुला के साथ मिलकर एक्सपर्ट्रोन्स डेटा साइंस या जेनरेटिव एआई जैसे नवीनतम तकनीकी कौशल तक अपनी पहुंच, अपने दायरा को बढ़ाने और दुनिया भर में लाखों पेशेवरों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालने के के लिए तेजी से तैयार है।
इनोवेटिव कंपनी ने जॉब्स मार्केट में एक प्रमुख खिलाड़ी शाइन.कॉम की मूल कंपनी हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (एचएमवीएल) से स्ट्रैटेजिक राउंड फंडिंग सफलतापूर्वक जुटा लिया है। इस फंडिंग राउंड में इचजे फैमिली ऑफिस और मौजूदा निवेशकों जैसे आइवीकैप वेंचर्स, आइसलैंड वेंचर स्टूडियो, वेंचर कैटालिस्ट्स, एएच वेंचर्स और अन्य की भी भागीदारी है।