पाकिस्तान की संसद भंग होने के बाद देश में कार्यवाहक सरकार के गठन को लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेता प्रतिपक्ष राजा रियाज के बीच गुरुवार को में बातचीत हुई। दोनों नेता कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम तय करने के लिए शुक्रवार को फिर बैठक करेंगे। पाकिस्तान के संविधान के अनुसार आम चुनाव कार्यवाहक सरकार के तहत ही होना चाहिए।
इनके नाम हैं चर्चा में
कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए पूर्व राजनयिक जलील अब्बास जिलानी और पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश तसद्दुक हुसैन जिलानी का नाम पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने सुझाया है, जबकि सिंध के गवर्नर कामरान तेसौरी का नाम एमक्यूएम-पी ने दिया है। हालांकि पीएमएल-एन ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
अगले महीने पाकिस्तान लौटेंगे शरीफ
इस बीच खबर है कि पूर्व प्रधानमंत्री और लंबे समय से लंदन में निर्वासित जीवन जी रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मुखिया नवाज शरीफ अगले महीने पाकिस्तान लौट रहे हैं। नवाज के भाई और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मीडिया को यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने नवाज के लौटने की निश्चित तारीख नहीं बताई। इंटरव्यू में शहबाज शरीफ ने बताया कि जैसे ही देश में कार्यवाहक सरकार का गठन होगा, वह अपने भाई से मिलने लंदन जाएंगे।
शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के भंग होने के एक दिन बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज के देश लौटने के बारे में जानकारी दी है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई लगातार यह आरोप लगाती रही है कि देश की वर्तमान सरकार को पर्दे के पीछे से नवाज ही चला रहे हैं। शहबाज शरीफ ने बताया कि नवाज पाकिस्तान लौटने के बाद कानून का सामना करेंगे और साथ ही नेशनल असेंबली के अगले चुनाव में पार्टी के प्रचार का नेतृत्व भी करेंगे। नवाज 2019 से स्वास्थ्य संबंधी कारणों से लंदन में स्वनिर्वासन में हैं।