Search
Close this search box.

सुपौल में पैसेंजर ट्रेन को रूकवा प्रदशकारियों ने लगायी आग

Share:

सेना बहाली के लिए अग्निपथ स्कीम योजना से गुस्साए प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने शनिवार को बिहार के सुपौल जिले में जमकर बवाल किया है। सुपौल के लोहियानगर में आईबी अलर्ट के बावजूद प्रदर्शन कर रही भीड़ ने सहरसा से दरभंगा जा रही पैसेंजर ट्रेन को बीच रास्ते में रोककर उसमें आग लगा दी। जिससे किसी यात्री के नुकसान की खबर नहीं है। आक्रोशित छात्रों पूरे सुपौल में जगह-जगह प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट कर रहे है और उपद्रवियों का भी मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में सेना भर्ती में अग्निपथ स्कीम योजना के विरोध में चार दिनों से लगातार जारी छात्रों के आंदोलन में सबसे बड़ा नुकसान रेलवे काे ही हुआ है। क्योंकि छात्रों ने अपने आंदोलन के तहत रेलवे को जमकर निशाना बनाया है। शुक्रवार की सुबह लखीसराय स्टेशन पर खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया। कुछ देर बाद लखीसराय बाइपास के पास आउटर सिग्नल पर खड़ी जनसेवा एक्सप्रेस में भी आग लगा दी। आज विक्रमशिला एक्सप्रेस की जली बोगियो को हटा कर उसे चलाया गया। इसके अलावा पटना के दानापुर और फतुहस स्टेशन पर भी उपद्रवियों ने आग दी थी ।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news