गंतव्य विवाह (डेस्टिनेशन वेडिंग) का सपना देखने वाले जोड़ों के लिए ‘द ग्रेट इंडियन वेडिंग रेस’ एक ऐसी प्रतियोगिता है, जो शादी शुदा जोड़ों को अपने प्यार का जश्न मनाने और राष्ट्रीय मंच पर एक दूसरे को जानने और समझने का मौका देता है। इस प्रतियोगिता में विनर जोड़ों का ‘द ग्रेट इंडियन वेडिंग रेस’ के आयोजकों के तरफ से गंतव्य विवाह का पूरा खर्चा उठाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने जोड़ों का मार्गदर्शन साउथ सिनेमा की अभिनेत्रियां अधविथि शेट्टी और काव्या शेट्टी करने जा रही हैं।
‘द ग्रेट इंडियन वेडिंग रेस’ अपने आप में एक अनोखी प्रतियोगिता है। जिसमे गंतव्य विवाह का सपना देखने वाले जोड़ों को एक ऐसा मंच मिलेगा जो उसके सपनों से परे होगा। लेकिन इसके लिए तीन स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता का पहला दो आयोजन ऑनलाइन होगा। जहां दर्शक अपने पसंदीदा जोड़ों के लिए वोटिंग करेंगे। दर्शकों की वोटिंग के आधार पर शादी करने वाले जोड़ों का गंतव्य विवाह के लिए चयन किया जाएगा।
पहले स्तर की प्रतियोगिता में जोड़ों अपना रील बनाकर ‘द ग्रेट इंडियन वेडिंग रेस’ की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे जिसमें से दर्शकों की वोटिंग के आधार पर 15 जोड़ों को चुना जाएगा। अंतिम राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए 15 जोड़ों को एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने जुनून, टीम वर्क और रचनात्मकता का प्रदर्शन करना होगा जिसमे से एक जोड़े को ‘द ग्रेट इंडियन वेडिंग रेस’ का विनर चुना जाएगा।
‘द ग्रेट इंडियन वेडिंग रेस’ की ब्रांड एंबेसडर साउथ सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अद्विति शेट्टी ने कहा, ‘मैं इस युगल प्रतियोगिता ‘द ग्रेट इंडियन वेडिंग रेस’ का समर्थन करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं, जो उनकी अनूठी प्रेम कहानियों और रचनात्मक शादी के दृष्टिकोण का जश्न मनाती है। यह तमाम बाधाओं को तोड़ते हुए दिलों को एकजुट करेगी।’ वहीं, अभिनेत्री काव्या शेट्टी ने कहा, ‘प्यार और रचनात्मकता का जश्न मनाते हुए ‘द ग्रेट इंडियन वेडिंग रेस’ में मुख्य अतिथि बनकर रोमांचित हूं। सुरम्य परिदृश्यों में गंतव्य शादियां मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखती हैं। इस जादुई घटना का हिस्सा बनना एक सम्मान की बात है।’