दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मंत्री नालेडी पानडोर ने बताया कि ‘भारत के प्रधानमंत्री ने कभी नहीं कहा कि वह सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे।
दक्षिण अफ्रीका की सरकार का कहना है कि वह मीडिया की उन रिपोर्ट्स से हैरान हैं, जिनमें बताया गया कि पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मंत्री नालेडी पानडोर ने सोमवार को मीडिया को ब्रिक्स सम्मेलन की तैयारियों की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए यह बात बताई। बता दें कि ब्रिक्स सम्मेलन के 15वें संस्करण की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका करेगा और इसका आयोजन 22 अगस्त को होगा।
मीडिया से बात करते हुए दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मंत्री नालेडी पानडोर ने बताया कि ‘भारत के प्रधानमंत्री ने कभी नहीं कहा कि वह सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। मैं खुद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के संपर्क में हूं, उन्होंने भी ऐसा कभी नहीं कहा। हमारे शेरपा भी संपर्क में हैं लेकिन उनके सामने ये बात नहीं आई। इसलिए हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस अफवाह की शुरुआत कहां से हुई।’
‘अफवाह से सब हैरान हैं’
नालेडी पानडोर ने कहा कि मैंने सरकार में अपने कई सहयोगियों से बात की और बाहर के लोगों से भी बात की, हर कोई इस अफवाह से हैरान था। मुझे लगता है कि कोई हमारे सम्मेलन को तबाह करना चाहता है, वही इस तरह की कहानियां गढ़ रहा है ताकि सम्मेलन सफल न हो सके। पानडोर ने स्पष्ट किया कि पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन की बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि ब्रिक्स सम्मेलन में ब्राजील, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका के नेता शामिल होंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे पुतिन
रूस भी ब्रिक्स संगठन का हिस्सा है लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में जुड़ेंगे। बता दें कि यूक्रेन युद्ध के चलते पुतिन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है। ऐसे में आईसीसी के सदस्य देशों को इस वारंट को मानना जरूरी है। दक्षिण अफ्रीका भी आईसीसी का सदस्य है, ऐसे में वहां की सरकार को भी पुतिन को गिरफ्तार करना होता। यही वजह है कि पुतिन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मेलन में शामिल होने का फैसला किया है।
राष्ट्रपति रामफोसा ने फोन पर पीएम मोदी से की बात
नालेडी पानडोर ने बताया कि राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने पीएम मोदी से फोन पर बात भी की। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फोन कॉल पहले से ही एजेंडे में थी और इसका अफवाह से कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि हाल ही में मीडिया में ऐसी खबरें आईं थी कि पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सम्मेलन की बैठक में हिस्सा लेंगे। हालांकि बाद में स्पष्ट हुआ कि पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका जाएंगे।