Search
Close this search box.

इस स्वतंत्रता दिवस घर पर बनाएं तिरंगा पुलाव, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

Share:

3 कप बासमती चावल, 5-6 लौंग, 1 इंच दालचीनी का टुकड़ा, 3-4 छोटी इलायची, 1 बड़ी इलायची, 1 गाजर, जीरा आधा टीस्पून, 1 कप पनीर कद्दूकस किया हुआ, 1 कप घी, 3 हरी मिर्च, 2-3 लहसुन, अदरक का छोटा टुकड़ा, 1/2 कप हरी मटर, नमक स्वादानुसार,थोड़ा सा नारंगी रंग, 1 कप संतरे का रस, 1 कप प्याज कटे हुए, 50 ग्राम हरा धनिया, 1 टेबलस्पून नारियल कद्दूकस किया हुआ

Independence Day 2023 recipe of tiranga pulao in hindi

सबसे पहले पकाएं सफेद चावल
तिरंगा पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले आप सादा बासमती चावल को साधारण तरीके से पका लें। इसके बाद एक पैन में घी गर्म करें और उसमें कटे हुए प्याज डालकर गुलाबी होने तक फ्राई करें। प्याज में पनीर और हल्का सा नमक डालकर अच्छे से चलाएं। जब ये पकने लगे तो इसमें पके हुए चावल मिलाकर भून लें। जब ये पक जाए तो इसे साइड में रख दें।
Independence Day 2023 recipe of tiranga pulao in hindi

ऐसे बनाएं नारंगी पुलाव
तिरंगा पुलाव बनाने के लिए आपको नारंगी पुलाव भी तैयार करना पड़ेगा। नारंगी पुलाव बनाने के लिए आपको एक पैन में घी गर्म करके कसे हुए गाजर डालकर पकाएं। जब ये पक जाए तो एक कप पहले से पके हुए चावल को डालकर भून लें। इसमें संतरे का रस, 1 कप पानी, नमक और 5-6 बूंद नारंगी रंग डालकर पकाएं। जब ये पक जाए तो इसको हटाकर साइड में रख दें।
Independence Day 2023 recipe of tiranga pulao in hindi

हरा पुलाव तैयार करने की विधि

हरे रंग का पुलाव तैयार करने के लिए आपको बस हरा धनिया, नारियल, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन को पीसकर पेस्ट तैयार करना है। इस पेस्ट को तैयार करने के बाद एक पैन में थोड़ा घी गर्म करें और इसमें जीरा और पेस्ट डालकर मिला लें। अब इसमें हरी मटर, नमक और 1 चम्मच पानी डालकर ढक्कन लगा दें और पकनें दें। जब ये पक जाए तो इसमें एक कप पके हुए चावल डालकर अच्छे से चलाएं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news