कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना में और सिरिवेला प्रसाद को छत्तीसगढ़ में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है।
कांग्रेस ने रविवार को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में आने वाले विधानसभा के लिए चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना में और सिरिवेला प्रसाद को छत्तीसगढ़ में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है।
मीनाक्षी नटराजन और प्रसाद की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। पिछले हफ्ते, नटराजन को छत्तीसगढ़ के लिए, जबकि प्रसाद को तेलंगाना के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।
इन दोनों राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस पहले से ही छत्तीसगढ़ में सत्ता में है, जहां वह अपनी सरकार दोहराना चाहती है। तेलंगाना में कांग्रेस भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से नियंत्रण छीनने की कोशिश कर रही है।
चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा
कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में है। इसी क्रम में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की है। जिन राज्यों चुनाव होने हैं वहां के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान किया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन को छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं डॉ. एल हनुमंथैया और नेटा डिसूजा को मेंबर बनाया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से पीसीसी चीफ दीपक बैज, सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और कांग्रेस के सचिवों को पदेन सदस्य बनाया गया है।
कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में है। इसी क्रम में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की है। जिन राज्यों चुनाव होने हैं वहां के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान किया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन को छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं डॉ. एल हनुमंथैया और नेटा डिसूजा को मेंबर बनाया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से पीसीसी चीफ दीपक बैज, सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और कांग्रेस के सचिवों को पदेन सदस्य बनाया गया है।