Search
Close this search box.

लखनऊ का साथ छोड़ने के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हेड कोच बना यह दिग्गज, बांगर-हेसन बर्खास्त

Share:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए तैयारी शुरू कर दी है। टीम पिछले 16 सीजन में एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछले सीजन तो टीम प्लेऑफ के लिए भी नहीं क्वालिफाई कर पाई थी। इसका ठीकरा हेड कोच संजय बांगर और टीम डायरेक्टर माइक हेसन पर फूटा है। आरसीबी फ्रेंचाइजी ने हेसन और बांगर को बर्खास्त कर दिया है। जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी और पिछले सीजन लखनऊ सुपर जाएंट्स के हेड कोच रहे एंडी फ्लावर को टीम ने नया हेड कोच नियुक्त किया है।

एंडी के लिए आरसीबी ने किया पोस्ट

एंडी फ्लावर ने हाल ही में लखनऊ सुपर जाएंट्स का साथ छोड़ा था। उनकी जगह जस्टिन लैंगर लखनऊ के हेड कोच बने थे। ऐसे में अब एंडी को आरसीबी का हेड कोच बनाया गया है। एंडी के स्वागत में आरसीबी ने पोस्ट करते हुए लिखा- हम आईसीसी हॉल ऑफ फेमर और इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच एंडी फ्लावर का आरसीबी की पुरुष टीम के हेड कोच के रूप में स्वागत करते हैं। आईपीएल और दुनिया भर की कई टी20 टीमों को कोचिंग देने और अपनी टीमों को पीएसएल, आईएलटी20, द हंड्रेड और अबू धाबी टी10 में खिताब दिलाने का एंडी का अनुभव आरीसीब को खिताब दिलाने में मदद कर सकता है। उनकी जीतने की मानसिकता से आरसीबी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

दो साल लखनऊ के कोच रहे एंडी फ्लावर

लखनऊ की फ्रेंचाइजी 2022 में बनी थी। तब से एंडी फ्लावर ही इस टीम के हेड कोच थे। उनकी देखरेख में टीम लगातार दो साल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रही थी। हालांकि, आईपीएल 2022 में एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाएंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 रन से हरा दिया था। वहीं, आईपीएल 2023 में एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 81 रन से करारी शिकस्त दी थी।

Cricket.com on Twitter:

हेसन और बांगर को आरसीबी ने कहा गुडबाय

हेसन और बांगर के लिए भी आरसीबी ने पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा- हम माइक हेसन को टीम डायरेक्टर और संजय बांगर को बतौर हेड कोच उनके कार्यकाल के दौरान उनके सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद देते हैं। उनकी प्रोफेशनलिज्म और वर्क एथिक्स को हमेशा सम्मान के साथ देखा गया। पिछले चार वर्षों में उन्होंने कई युवाओं को सीखने और सफल होने के लिए मंच दिया। अब जब उनका और इस टीम का साथ छूट रहा है तो हम संजय और हेसन को उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
IPL 2024: Andy Flower appointed New Head Coach of Royal Challengers Banglore, Sanjay Bangar, Hesson sacked
बांगर और हेसन 2020 से आरसीबी की टीम से जुड़े रहे हैं। 2020 और 2021 में जहां टीम चौथे स्थान पर रही थी। वहीं, 2022 में आरसीबी ने तीसरा स्थान हासिल किया था। 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। अब एंडी फ्लावर के सामने टीम को पहली बार चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी और साथ ही सही प्लेइंग-11 चुनने की भी जिम्मेदारी होगी। फ्लावर को कोचिंग का काफी अनुभव है। हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि मैनेजमेंट चेंज होने पर क्या कप्तान भी बदला जाएगा? या फाफ डुप्लेसिस बतौर कप्तान जारी रहेंगे। साथ ही आरसीबी की टीम इस साल किन खिलाड़ियों को रिलीज करती है, इस पर भी नजरें होंगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news