Search
Close this search box.

सरस्वती संगीतालय प्रयागराज का 37 वर्ष पूरे होने पर संगीतालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन

Share:

सरस्वती संगीतालय प्रयागराज का 37 वर्ष पूरे होने पर संगीतालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रजनीकांत श्रीवास्तव भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रांत सहसंयोजक ने कहा कि साधक साधन साधना से परिपूर्ण विद्यालय का सफल संचालन चंद्रकांत मालवीय जी कर रहे हैं मां सरस्वती कि साधना में निरंतर बच्चों का प्रयास सराहनीय है साधन की कमी होने के बावजूद भी साधना में निरंतर बच्चे लगे हुए हैं ऐसी सभी बच्चों और गुरुजनों का अभिनंदन जो हमारी सनातन संस्कृति को निरंतर घर घर पहुंचाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं आज जहां पाश्चात्य संस्कृति हम पर हावी होती जा रही है ड्रग ड्रिंक डिस्को में बच्चे मग्न हैं वहीं पर सरस्वती संगीतालय अपना अमिट छाप छोड़ रहा है विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर गायन नृत्य तबला भरतनाट्यम हारमोनियम आदि संगीत प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जाना भी प्रशंसनीय कार्य है सभीआगंतुकों का तिलक कर मां सरस्वती की वंदना आरती उतारी गई इस अवसर पर रजनीकांत. चंद्र कान्त

मालवीय ( प्रबंधक/संयोजक)
शुभा मालवीय ( उप प्रबंधक)
ममता मालवीय (प्रधानाचार्या)
अंकित जी, अतुल खन्ना ( सहसंयोजक)
डॉ ओम प्रकाश

अशोक गुप्ता (एडवोकेट)
चंद्र शेखर मिश्रा

विधार्थी

तनीशा सोनकर (गायन)
प्रकाश पाल (गायन)
सुंदर लाल (तबला)
दिव्य मिश्र (तबला)
श्रेया भारती ( गायन)
शिवम मिश्रा (गायन, हारमोनियम)
अमन मिश्रा (तबला)
राम्या केसरी (कथक)
राम शंकर ठाकुर (गायन, हारमोनियम)
अग्रिमा जयसवाल ( गायन) आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news